---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: ईशान किशन ने दोहराई पिछली गलती, लेकिन इस बार मिला जीवनदान, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच मंगलवार को त्रिनिदाद और टोबागो की ब्रायन लारा एकेडमी में खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान ईशान किशन ने पुरानी गलती दोहराई। ओपनिंग बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान हालांकि इस बार आउट होने से बच गए। ये नजारा दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। महज 9 रन पर […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 4, 2023 07:15
IND vs WI Ishan Kishan (2)

नई दिल्ली: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच मंगलवार को त्रिनिदाद और टोबागो की ब्रायन लारा एकेडमी में खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान ईशान किशन ने पुरानी गलती दोहराई। ओपनिंग बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान हालांकि इस बार आउट होने से बच गए। ये नजारा दूसरे ही ओवर में देखने को मिला।

महज 9 रन पर आउट होने से बच गए ईशान किशन 

काइल मेयर्स ने इस ओवर की दूसरी गेंद डाली तो ईशान ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल पर बल्ला घुमाया और कड़क शॉट खेलकर चौका निकालना चाहा, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े फील्डर कीसी कार्टी से कैच ड्रॉप हो गया। बॉल उनके हाथों के बीच से निकलकर बाउंड्री लाइन की ओर बढ़ गई। इस तरह ईशान 9 रन पर आउट होने से बच गए।

---विज्ञापन---

पिछले मैच में ईशान इसी तरह आउट हुए थे। चाबुक शॉट पर एलिक अथानाजे ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी थी। ईशान ने मंगलवार को यही गलती दोहराई। हालांकि इस बार वे लकी रहे और आउट होने से बच गए।

ईशान ने ठोकी फिफ्टी 

हालांकि इसके बाद ईशान ने शानदार बल्लेबाजी की और फिफ्टी ठोक डाली। दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 14 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया। पिछले चार मैचों में युवा बल्लेबाज की ये चौथी फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी और पिछले दोनों वनडे में अर्धशतक जमाया था। ईशान की फॉर्म वापस आते देख कप्तान रोहित शर्मा गदगद हैं।

First published on: Aug 01, 2023 08:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.