IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर जहां भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी वहीं वेस्टइंडीज की टीम बराबरी के लिए उतरेगी। हालांकि भारत की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर सकता है। दरअसल बारबाडोज में बारिश की आशंका जताई गई है।
वेस्टइंडीज बनाम भारत पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल की पिच स्पिन के अनुकूल है। स्पिनरों को सतह से काफी मदद मिलती है और बल्लेबाजों को यहां पर अच्छा खेलना होगा। गेंद सतह पर पकड़ बनाती है और इस स्थान पर गेंदबाजी करते समय धीमे गेंदबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
कैसा रहेगा मौसम?
बारबाडोज का वेदर रिपोर्ट भारतीय टीम के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान काले बादल छाए रहेंगे और दूसरी पारी के दौरान बारिश की भी संभावना है। ऐसे में दोनों ही टीमों को तेजी से रन बनाने होंगे। मैच में बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है, जबकि तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। बता दें कि इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के चलते टीम इंडिया जीत से दूर रह गई थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती
भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार