IND vs SL, Playing 11 Prediction: भारतीय टीम गुरुवार 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ अपना सातवां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में मेन इन ब्लू की नजरें होंगी लगातार 7वीं जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर। पर इस मैच से पहले लगातार टीम इंडिया में कुछ बदलाव करने की मांग उठ रही थीं। भारतीय टीम के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले दो मैचों से बाहर हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में शमी और सूर्या जो हार्दिक के बाहर होने के बाद टीम में आए उनका खेलना तय है।
क्या श्रेयस अय्यर होंगे बाहर?
पर संशय है कि क्या श्रेयस अय्यर को फिर से मौका दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस की फॉर्म और शॉर्ट बॉल के सामने कमजोरी पर लगातार सवाल उठते आए हैं। जबकि श्रीलंका के पेसर्स वानखेड़े की उछाल भरी पिच पर भी उन्हें परेशान कर सकते हैं। ऐसे में फिर से सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा अय्यर को बाहर करेंगे? अगर अय्यर बाहर भी हुए तो किसे मौका मिलेगा, ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर रोहित के बयान पर जाएं तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमेशा की तरह वही बयान दिया कि, पिच के हिसाब से प्लेइंग 11 पर अंतिम फैसला होगा।
यह भी पढ़ें:- IND vs SL: भारत-श्रीलंका के मैच पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, कौन लगाएगा शतक? पढ़ें पूरे मुकाबले की कुंडली
Ian Bishop was at the India nets ahead of their crucial #CWC23 clash against Sri Lanka 👀#INDvSLhttps://t.co/OqY29wXiNo
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 1, 2023
गेंदबाजी यूनिट में नहीं होगा बदलाव
लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 229 रनों का स्कोर डिफेंड करने वाली शानदार गेंदबाजी यूनिट में रोहित शर्मा कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। शमी दो मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। बुमराह 14 विकेट के साथ टॉप 3 विकेट टेकर्स की लिस्ट में हैं। कुलदीप यादव की फिरकी का भी जलवा दिख रहा है। जबकि सिराज टीम के तीसरे पेसर हैं। ऐसे में यह गेंदबाज कंफर्म खेलेंगे। वहीं ईशान किशन को क्या मौका रोहित देते हैं, इसका इंतजार करना पड़ेगा। वैसे तो टीम इंडिया किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहेगी और फटाफट इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेगी।
Rohit Sharma's Full press conference#indvssl pic.twitter.com/7MLQDIcV96
— Shivani (@shivani_45D) November 1, 2023
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: Semifinal में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, बन रहे ये खास समीकरण!
टीम इंडिया की संभावित Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।