IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज Charith Asalanka का एक असंभव कैच पकड़ा है। मैदान पर उन्होंने चीते जैसी रफ्तार दिखाई और मुश्किल कैच लपक लिया।
क्या सुपर कॅच पकडा है इशान भाई #SUPERCATCH #ishankishan #INDvsSL pic.twitter.com/8azLS0yNCF
---विज्ञापन---— खास क्रिकेटप्रेमींसाठी…@IAMRAHUL (@RahulBhapkar5) January 3, 2023
ईशान किशन ने बनाए 37 रन
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने 37 रनों का योगदान दिया। अपनी इस पारी में 29 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए।
और पढ़िए – Shubman Gill को महीश तीक्षणा ने दिया गच्चा, पलक झपकते ही खेल कर दिया, देखें
INCREDIBLE KEEPING & WHAT A CATCH! FROM ISHAN KISHAN THE WICKETKEEPER 🌟 🔥❤️💙🇮🇳🏏 #ISHANKISHAN #INDvsSL pic.twitter.com/Cb6Ng8hexb
— KHILARI RRS (@KhilariRrs) January 3, 2023
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए हैं। इस मुकाले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं। दीपक ने 41, जबकि अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर टीम इँडिया 162 रन बना सकी। श्रीलंका 163 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है।
और पढ़िए – Ishan Kishan ने ठोका तूफानी छक्का, देखकर दंग रह गई विरोधी टीम
Spectacular catch by ishan kishan🔥#INDvsSLpic.twitter.com/Yy9jxNeqXM
— చిన్న రామయ్య ⒻⒶⓃ ❼ (@likith_09) January 3, 2023
भारत की प्लेइंग 11
1 ईशान किशन, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 शिवम मावी, 10 उमरान मलिक, 11 युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 दिलशान मदुशंका, 11 कसुन राजिथा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By