---विज्ञापन---

IND vs SL: खाता भी नहीं खोल पाए धनंजय डी सिल्वा, अक्षर ने पहली ही गेंद पर बिखेर दिए स्टंप

IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब टीम लंकाई बल्लेबाजी बिखरती नजर आ रही है। श्रीलंका के चार विकेट गिर चुके हैं। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजय डी सिल्वा तो खाता भी नहीं खोल पाए और अक्षर पटेल ने उन्हें पहली ही गेंद पर चलता […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 13, 2023 11:51
Share :
akshar patel clean bowled dhananjaya de silva
akshar patel clean bowled dhananjaya de silva

IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब टीम लंकाई बल्लेबाजी बिखरती नजर आ रही है। श्रीलंका के चार विकेट गिर चुके हैं। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजय डी सिल्वा तो खाता भी नहीं खोल पाए और अक्षर पटेल ने उन्हें पहली ही गेंद पर चलता कर दिया।

अक्षर ने डी सिल्वा को किया आउट

अक्षर पटेल ने पिछले मैच की तरह आज भी अच्छी बॉलिंग की शुरुआत की है, धनंजय डी सिल्वा बैटिंग करने उतरे लेकिन वह लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर गच्चा खा गए और अपने स्टंप उड़वा बैठे, पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद श्रीलंका की टीम दवाब में आ गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs SL: उमरान की रफ्तार से चकमा खा गए करुणारत्ने, अक्षर पटेल ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video

श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन में

अच्छी बैटिंग करने के बाद श्रीलंका की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है और आधी टीम पवेलियन लौट गई है, चहल की जगह कुलदीप यादव को खिलाने का फैसला सही साबित हुआ और यादव ने 2 विकेट निकाल दिए हैं। फिलहाल श्रीलंका का स्कोर 23 ओवर में 125 रन पर पांच विकेट हो गया है।

और पढ़िए – PAK vs NZ 3rd ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच आज, भारत में घर बैठे ऐसे देखें लाइव

टीम इंडिया प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।

श्रीलंका प्लेइंग-11

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालागे, लाहिरू कुमारा, कुसान रजिथा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 12, 2023 03:27 PM
संबंधित खबरें