IND vs SA Dream 11: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। यह मुकाबला इस विश्व कप की दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाली है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के आज बल्ले-बल्ले होने वाले हैं। फैंस के लिए आज का मैच पैसा और टाइम वसूल होने वाला है। यह मैच आपके लिए और भी यादगार हो सकती है, अगर आप बताए गए खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम की लिस्ट में शामिल करते हैं। ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस विश्व कप में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं और आपका काफी फायदा भी करा सकते हैं।
बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों को करें शामिल
बल्लेबाजी की बात करें, तो साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को अपनी टीम में जरूर शामिल करें। वह इस विश्व कप में 3 शतकीय पारी खेल चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने में टॉप पर हैं। दूसरा बल्लेबाज है अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम, वह भी अभी तक 7 मैच में 362 रन बना चुके हैं। वहीं, रासी वैन डेर डुसेन भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो उन्हें भी अपनी टीम में शामिल कर लें। इसके अलावा भारत की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल करें, दोनों इस विश्व कप 400 प्लस स्कोर बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या भारत-साउथ अफ्रीका मैच में होगी बारिश? बरसेंगे रन या बॉलर्स दिखाएंगे जलवा, पढ़ें पिच रिपोर्ट और Weather Report
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को दें जगह
गेंदबाजी में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जरूर अपनी टीम में जगह दें, वह भारत की ओर से इस विश्व कप में सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शमी सिर्फ 3 मैच में 14 विकेट ले चुके हैं। आप ऑलराउंडर में भारत के स्पिन गेंदबाज और बल्ले से भी रंग बिखेरने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को जरूर शामिल कर लें। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्को जानसेन और केशव महाराज को भी अपनी टीम में जगह दें।
ये भी पढ़ें:- जब विराट कोहली ने जड़ा करियर का पहला शतक, गौतम गंभीर की वजह से मिला ‘नया मोबाइल’
इसके अलावा विकेटकीपिंग के लिए हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल कर लें। रही बात कप्तान बनाने की, तो आप रोहित शर्मा को ही कप्तान रखें। इस मैदान पर रोहित का बल्ला जमकर बोलता है। यह वही मैदान है जहां रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे।










