India vs South Africa Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से एक लंबे दौरे की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन-तीन वनडे व टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 10 से 14 दिसंबर तक तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इसको लेकर अब केएल राहुल ने एक वीडियो शेयर किया है। राहुल के वीडियो ने इस ओर इशारा किया है कि रोहित शर्मा कप्तानी नहीं करेंगे। अक्सर किसी सीरीज से पहले जब कोई प्रोमो आता है तो उसमें कप्तान ही नजर आते हैं। जब तक हार्दिक फिट थे तो उम्मीद थी कि वह टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे और उनका प्रोमो सामने आया था। अब नए प्रोमो में राहुल नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा नहीं करेंगे कप्तानी!
आपको बता दें कि लंबे समय से अटकलें लग रही हैं कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद क्या फैसला लेंगे। वह टी20 खेलेंगे या नहीं। वनडे में वह दोबारा बतौर कप्तान लौटेंगे या नहीं। ऐसे कई सवाल सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा था कि, बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप से पहले बचे हुए टी20 मुकाबलों और वर्ल्ड कप में रोहित को ही बतौर कप्तान लाने के लिए मना रहा है। वर्ल्ड कप से पहले टीम को तीन टी20 साउथ अफ्रीका और उसके बाद तीन अफगानिस्तान से खेलने हैं। पर अब शायद तस्वीर साफ हो गई है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित नहीं बल्कि केएल राहुल कप्तानी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- IND Vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से रोहित-विराट और हार्दिक बाहर! देखें वनडे, टी20 व टेस्ट के लिए संभावित स्क्वॉड
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
इस प्रोमो से यह साफ हो गया है कि शायद राहुल ही आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। खबरें ऐसी हैं कि सिर्फ टी20 नहीं बल्कि वनडे में भी केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस प्रोमो में केएल राहुल कह रहे हैं कि, मुश्किल है पर मजा आएगा। साउथ अफ्रीका की पिच पर अक्सर भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2021-22 के दौरे पर भी टीम बुरी तरह हारकर आई थी। उस दौरे पर भी वनडे में राहुल ने कप्तानी की थी और टीम हार गई थी। अब नजरें हैं उस हार का बदला लेने पर।
यह भी पढ़ें:- ‘फूट-फूट कर रो रहे थे रोहित और विराट,’ वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आंसुओं के सैलाब में डूब गया था ड्रेसिंग रूम
It’s going to be a tough challenge… but it’s only fun if it’s tough, right?
We’re here to take on the South African challenge and win!
Tune-in to #SAvIND 1st T20 on @StarSportsIndia
SUN, Dec 10, 6:30 PM onwards | Star Sports Network#Cricket #ad pic.twitter.com/HDmHCMmQLp— K L Rahul (@klrahul) November 30, 2023
रोहित और विराट की होगी वापसी?
व्हाइट बॉल सीरीज के बाद उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली रेड बॉल यानी टेस्ट सीरीज में वापस लौटेंगे। टीम इंडिया 26 से 30 दिसंबर तक पहला टेस्ट और 3 से 7 जनवरी तक दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। कहा जा रहा था कि इस सीरीज से पहले चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच इंडिया ए टीम खेलेगी। जिसमें रोहित और विराट वापस लौट सकते हैं। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों का वापसी करना कंफर्म माना जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद से दोनों क्रिकेट से दूर हैं।