IND vs SA Weather Report: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला आज दोपहर दो बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। चलिए आपको बताते हैं आज ईडन गार्डन्स का मौसम कैसा रहेगा। क्या बारिश इस रोमांचक मुकाबले पर पानी फेर सकती है। इसके अलावा पिच रिपोर्ट भी बताते हैं।
कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स का मौसम?
मौसम विभाग ने क्रिकेट फैंस को खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में बारिश के आसार नहीं है। आज ईडन गार्डन्स में धूप खिली रहेगी। यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस होगी, इसके अलावा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस होगी। यह फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, ताकि बारिश के कारण मैच का रोमांच खराब न हो। बता दें कि भारत इस वक्त विश्व कप के अंकतालिका में शीर्ष पर विराजमान है। वहीं, साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में यह मुकाबला इस विश्व कप की दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- जब विराट कोहली ने जड़ा करियर का पहला शतक, गौतम गंभीर की वजह से मिला ‘नया मोबाइल’
कैसा रहा है पिच का पुराना रिकॉर्ड?
बता दें कि ईडन गार्डन्स का मैदान बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए लगभग समान है। हालांकि रिकॉर्ड्स के मुताबिक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिक जीती है। यहां अभी तक कुल 37 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 21 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इसके अलावा 15 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 240 रन है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 201 रन है। ऐसे में टॉस भी मैच में अहम रोल अदा कर सकता है।
इस मैदान का अधिकतम स्कोर 404 रन है, जोकि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यह वही मैदान है, जहां रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन बनाए हैं। ऐसे में यहां एक बार फिर से रोहित का जलवा देखने को मिल सकता है।