---विज्ञापन---

IND vs SA: Boxing Day Test में भारत के लिए खतरा, 17 में से सिर्फ चार मैचों में मिली जीत

Team India Boxing Day Test Record All Match Results: भारतीय टीम ने अभी तक कुल 17 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। जबकि साउथ अफ्रीका में भारत ने इससे पहले छह बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 25, 2023 22:58
Share :
IND vs SA Boxing Day Test Team India Record Stats All Match Results Centurion Test
IND vs SA Boxing Day Test Team India Record Stats All Match Results Centurion Test (Image Credit- Social Media)

Team India Boxing Day Test Record All Match Results: भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। यह टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है। क्रिसमस के अगले दिन से शुरू होनेे वाला टेस्ट बॉक्सिंग डे मैच कहलाता है। अभी तक टीम इंडिया ने कुल 17 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन इसके आंकड़े बेहद डरावने हैं। 17 में से सिर्फ 4 मैच ही टीम इंडिया जीत पाई है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

टीम इंडिया ने कुल 17 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। आखिरी मुकाबला दो साल पहले भारत ने सेंचुरियन में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उसे जीता भी था। अब दो साल बाद उसी मैदान पर उसी टीम के खिलाफ फिर से टीम इंडिया उतरने जा रही है। भारतीय टीम ने अभी तक 17 में से सिर्फ चार ही बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते हैं जबकि 10 में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ हुए हैं।

---विज्ञापन---

भारत के सभी बॉक्सिंग डे मैचों का रिजल्ट

  1. 1985 vs ऑस्ट्रेलिया – मैच ड्रा (मेलबोर्न)
  2. 1987 vs वेस्ट इंडीज – मैच ड्रा (ईडन गार्डन्स)
  3. 1991 vs ऑस्ट्रेलिया – 8 विकेट से हार (मेलबोर्न)
  4. 1992 vs साउथ अफ्रीका – 9 विकेट से हार (पोर्ट एलिजाबेथ)
  5. 1996 vs साउथ अफ्रीका – 328 रनों से हार (डरबन)
  6. 1998 vs न्यूजीलैंड – 4 विकेट से हार (वेलिंगटन)
  7. 1999 vs ऑस्ट्रेलिया – 180 रन से हार (मेलबर्न)
  8. 2003 vs ऑस्ट्रेलिया – 9 विकेट से हार (मेलबोर्न)
  9. 2006 vs साउथ अफ्रीका – 174 रन से हार (डरबन)
  10. 2007 vs ऑस्ट्रेलिया – 337 रनों से हार (मेलबर्न)
  11. 2009 vs साउथ अफ्रीका – 87 रन से जीत (डरबन)
  12. 2011 vs ऑस्ट्रेलिया – 122 रन से हार (मेलबर्न)
  13. 2013 vs साउथ अफ्रीका – 10 विकेट से हार (डरबन)
  14. 2014 vs ऑस्ट्रेलिया – मैच ड्रा (मेलबोर्न)
  15. 2018 vs ऑस्ट्रेलिया – 137 रन से जीता (मेलबोर्न)
  16. 2020 vs ऑस्ट्रेलिया – 8 विकेट से जीता (मेलबोर्न)
  17. 2021 vs साउथ अफ्रीका – 113 रनों से जीत (सेंचुरियन)

साउथ अफ्रीका में भी मुश्किल

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में अपना 7वां बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरेगी। इससे पहले छह में से चार मैच भारतीय टीम हारी है और दो में उसे जीत मिली है। पिछली जंग बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की साउथ अफ्रीका से ही सेंचुरियन में हुई थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 113 रनों से जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि क्या इस बुरे रिकॉर्ड को आगामी मुकाबले में टीम इंडिया जीत के साथ सुधार पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट को लेकर बुरी खबर! मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन रद्द

यह भी पढ़ें- IND vs SA: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? कैसे क्रिकेट के साथ जुड़ा बॉक्सिंग का नाम

यह भी पढ़ें- Team India Schedule 2024: क्रिकेट ही क्रिकेट…16 टेस्ट और सिर्फ 3 वनडे खेलेगा भारत; देखें पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Dec 25, 2023 10:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें