---विज्ञापन---

IND vs SA: भारत को मिली हार, साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे; रिंकू-SKY की पारी बेकार

India vs South Africa 2nd T20: साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 13, 2023 06:57
Share :
IND vs SA 2nd T20 South Africa beats India leads series 1-0 Rinku Singh SKY Innings Wasted
IND vs SA 2nd T20 South Africa beats India leads series 1-0 Rinku Singh SKY Innings Wasted (Image Credit- Twitter)

India vs South Africa 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में मेजबान टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को बारिश के बाद 15 ओवर में 152 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला था।

रिंकू सिंह की मेहनत बेकार

भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में 180 रन बनाए थे। लेकिन बारिश के कारण भारत की पारी पूरी नहीं हो सकी। रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रन बनाकर धुआंधार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी 36 गेंदों पर 56 रन बनाकर बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था लेकिन दोनों की यह पारियां बेकार हो गईं। रीजा हेंड्रिक्स ने यह मुकाबला भारत से छीन लिया। उन्होंने 27 गेंदों पर 49 रन शुरू से ठोके और भारत की पकड़ से मैच को पहले 7-8 ओवर में ही दूर कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs SA: रिंकू सिंह ने 30 गेंद में ठोका पचासा, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार किया कारनामा

https://twitter.com/ICC/status/1734649284744863800

---विज्ञापन---

अर्शदीप की पिटाई पड़ी भारी

इस मैच में एक वक्त जब मारक्रम और हेंड्रिक्स खेल रहे थे, उस वक्त आसानी से टीम जीतती दिख रही थी। बीच के ओवर में मारक्रम, हेंड्रिक्स और क्लासेन के विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन तब शायद देर हो गई थी। मुकेश, कुलदीप और सिराज ने विकेट दिलाए लेकिन भारत के लिए शुरुआत की पिटाई भारी पड़ गई। अर्शदीप ने 2 ओवर में 31 रन लुटाए और सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए।

यह भी पढ़ें- SA vs IND: सूर्यकुमार यादव के सिर सजा नया ताज, टी20 क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

सीरीज में नहीं हारेगी अफ्रीका

रीजा हेंड्रिक्स ने पहले ओवर से ही भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। एडेन मारक्रम और फिर बाद में हेनरिक क्लासेन ने उनका भरपूर साथ निभाया। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब यहां से वह सीरीज नहीं हारेंगे। आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Dec 13, 2023 12:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें