---विज्ञापन---

IND vs SA: रिंकू सिंह ने 30 गेंद में ठोका पचासा, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार किया कारनामा

Rinku Singh, India vs South Africa 2nd T20: भारत के उभरते हुए स्टार रिंकू सिंह ने आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ दी है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 12, 2023 23:44
Share :
Rinku Singh Maiden Half Century International Cricket IND vs SA 2nd T20
Rinku Singh Maiden Half Century International Cricket IND vs SA 2nd T20 (Image Credit- Twitter)

India vs South Africa 2nd T20, Rinku Singh Fifty: भारतीय टीम में हर मैच के साथ अपनी जगह पक्की करते जा रहे रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया है। उन्होंने भारत के लिए अपने पहले विदेशी सरजमीं पर खेले गए इंटरनेशनल मैच में पहला इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया। इस मुश्किल पारी में भारत शुरुआती झटकों से जूझ रहा था। इसके बावजूद रिंकू ने 30 गेंदों में पचासा ठोका और भारत की पारी को बखूबी संभाला। इस पारी में 50 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने 9 चौके लगाए।

11वें मैच में आया पचासा

रिंकू सिंह ने इससे पहले भारत के लिए कुल 10 टी20 इंटरनेशनल खेले थे। उन्होंने अपनी 7वीं पारी में आकर पहला टी20 और इंटरनेशनल पचासा लगाया। उन्होंने ऐसा भी नहीं दवाब की स्थिति में धीमी बल्लेबाजी की हो। उन्होंने 30 गेंदों में ही पचासा जड़ दिया। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ रिंकू ने चौथे विकेट के लिए 70 रन भी जोड़े थे। उनका सिर्फ टी20 ही नहीं इंटरनेशल क्रिकेट में यह पहला पचासा रहा। वह 39 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- SA vs IND: सूर्यकुमार यादव के सिर सजा नया ताज, टी20 क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

पहली बार पहुंचे साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ही नहीं रिंकू सिंह विदेश में पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने मैच से पहले कहा था कि, अच्छा लग रहा है कि पहली बार बाहर आया हूं भारत के लिए खेलने। साउथ अफ्रीका की पिच पर वह बोले थे कि, मजा आएगा यहां कि पिच पर बाउंस अच्छा होता है। बिल्कुल उसी तरह उन्होंने मजा लिया और शानदार पचासा ठोक दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन से 256 प्लेयर होंगे बाहर, 160 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के हाथ भी लगेगी निराशा

वर्ल्ड कप के लिए दावेदार

रिंकू सिंह मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं। इस मैच में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी बाहर रहे हैं। पर रिंकू सिंह को नहीं बाहर किया गया है। वह नंबर 5 पर लगातार टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में उपयोगी साबित हो रहे हैं। अगर इसी तरह वह फिनिशर की भूमिका निभाएंगे तो निश्चित ही वह जून 2024 में वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 12, 2023 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें