India vs South Africa 1st Test Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी इसको लेकर कई अटकलें लगने लगी हैं। विराट कोहली को लेकर दो दिन पहले खबर थी कि वह फैमिली इमरजेंसी के कारण देश लौटे हैं। अब रविवार को अपडेट आया कि वह लंदन गए थे किसी जरूरी काम से। अब विराट लौट आए हैं इस खबर से फैंस काफी खुश हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के लिए टेंशन बढ़ गई है। यह टेंशन है प्लेइंग 11 के कॉम्बिनेशन को लेकर।
कौन होगा टीम से बाहर?
प्लेइंग 11 को लेकर कई अलग-अलग कॉम्बिनेशन सामने आ रहे हैं। विराट कोहली के आने से बल्लेबाजी लाइन अप को लेकर कंफ्यूजन है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं पिछली टेस्ट सीरीज के अनुसार शुभमन गिल नंबर 3 पर खेल सकते हैं। विराट कोहली अपनी नंबर 4 की पोजीशन पर ही नजर आने वाले हैं। फिर केएल राहुल जो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले हैं उनको नंबर 5 पर खिलाया जाएगा या 6 पर यह सवाल है। क्योंकि अगर श्रेयस अय्यर खेलते हैं तो 6 बल्लेबाज हो जाएंगे। फिर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों खेलते हैं तो तीन ही पेसर की जगह बनती है।
#TeamIndia members are here at the SuperSport Park, as they gear up for the 1st Test against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/NEKEpSqL7s
— BCCI (@BCCI) December 24, 2023
---विज्ञापन---
ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर होना पड़ सकता है। क्योंकि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी विकल्प होने के कारण जरूर खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए की प्रसिद्ध ऊंचे-लंबे कद के तेजतर्रार पेसर हैं। उन्होंने अभ्यास मैच में हैट्रिक भी ली थी। फिर उन्हें बाहर करना क्या सही रहेगा। साथ ही सिराज और बुमराह का खेलना तय है। वहीं अगर अय्यर को जगह नहीं मिलती है और संचुरियन की पिच पर चार पेसर्स खेलते हैं तो, एक स्पिनर यानी रवींद्र जडेजा या रविचंद्रन अश्विन की भी बली दी जा सकती है। अश्विन को अक्सर पिछले कुछ सालों में देखा गया है विदेशी सरजमीं पर बेंच पर बैठे हुए। हालांकि, इस पर हर बार सवाल भी उठे हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए टेंशन बढ़ गई है।
It is time for the Test series and Captain Rohit Sharma is READY! 💪🏾🙌🏽#TeamIndia | @ImRo45 | #SAvIND pic.twitter.com/EYwvGjuKGw
— BCCI (@BCCI) December 24, 2023
LIVE: Rohit & Kohli Return to Conquer Team India's Final Frontier https://t.co/ZQ8v607FZa
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 24, 2023
टीम इंडिया की संभावित Playing 11
पहला विकल्प: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा।
दूसरा विकल्प: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीन विकल्प: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें- साल 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे रहे शुभमन गिल, टॉप 10 से वर्ल्ड कप का हीरो बाहर
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: कीरोन पोलार्ड की होगी वर्ल्ड कप में एंट्री, विश्व विजेता टीम ने चला तगड़ा दांव