---विज्ञापन---

IND vs SA: विराट कोहली की वापसी से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, Playing 11 से बाहर हो सकता है बड़ा खिलाड़ी

India vs South Africa 1st Test Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 24, 2023 20:56
Share :
Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja India vs South Africa
रविचंद्रन अश्विन। (Social Media)

India vs South Africa 1st Test Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी इसको लेकर कई अटकलें लगने लगी हैं। विराट कोहली को लेकर दो दिन पहले खबर थी कि वह फैमिली इमरजेंसी के कारण देश लौटे हैं। अब रविवार को अपडेट आया कि वह लंदन गए थे किसी जरूरी काम से। अब विराट लौट आए हैं इस खबर से फैंस काफी खुश हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के लिए टेंशन बढ़ गई है। यह टेंशन है प्लेइंग 11 के कॉम्बिनेशन को लेकर।

कौन होगा टीम से बाहर?

प्लेइंग 11 को लेकर कई अलग-अलग कॉम्बिनेशन सामने आ रहे हैं। विराट कोहली के आने से बल्लेबाजी लाइन अप को लेकर कंफ्यूजन है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं पिछली टेस्ट सीरीज के अनुसार शुभमन गिल नंबर 3 पर खेल सकते हैं। विराट कोहली अपनी नंबर 4 की पोजीशन पर ही नजर आने वाले हैं। फिर केएल राहुल जो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले हैं उनको नंबर 5 पर खिलाया जाएगा या 6 पर यह सवाल है। क्योंकि अगर श्रेयस अय्यर खेलते हैं तो 6 बल्लेबाज हो जाएंगे। फिर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों खेलते हैं तो तीन ही पेसर की जगह बनती है।

---विज्ञापन---

ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर होना पड़ सकता है। क्योंकि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी विकल्प होने के कारण जरूर खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए की प्रसिद्ध ऊंचे-लंबे कद के तेजतर्रार पेसर हैं। उन्होंने अभ्यास मैच में हैट्रिक भी ली थी। फिर उन्हें बाहर करना क्या सही रहेगा। साथ ही सिराज और बुमराह का खेलना तय है। वहीं अगर अय्यर को जगह नहीं मिलती है और संचुरियन की पिच पर चार पेसर्स खेलते हैं तो, एक स्पिनर यानी रवींद्र जडेजा या रविचंद्रन अश्विन की भी बली दी जा सकती है। अश्विन को अक्सर पिछले कुछ सालों में देखा गया है विदेशी सरजमीं पर बेंच पर बैठे हुए। हालांकि, इस पर हर बार सवाल भी उठे हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए टेंशन बढ़ गई है।

टीम इंडिया की संभावित Playing 11

पहला विकल्प: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा।

दूसरा विकल्प: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीन विकल्प: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें- साल 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे रहे शुभमन गिल, टॉप 10 से वर्ल्ड कप का हीरो बाहर

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: कीरोन पोलार्ड की होगी वर्ल्ड कप में एंट्री, विश्व विजेता टीम ने चला तगड़ा दांव

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Dec 24, 2023 08:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें