Pakistan Team Record in Asia Cup: पाकिस्तान ने एशिया कप के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को 48.5 ओवर में 266 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की।
हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पूरे 10 विकेट चटका डाले। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं नसीम शाह ने 8.5 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट निकाले। इसके साथ ही हारिस रऊफ ने 9 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
First time in Asia Cup (ODI) history that all 10 wickets have been taken by pacers 🎯
Quality stuff by @iShaheenAfridi, @iNaseemShah and @HarisRauf14 ☄️#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/sThyT8ckef
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023
All 1️⃣0️⃣ wickets by the pace trio! 🔥
Superb bowling in the death overs to dismiss India for 266 in 48.5 overs 🎯#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/RuGPkSPmEH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023
तेज गेंदबाजों के बूते पूरे 10 विकेट लेने वाली पहली टीम बनी पाकिस्तान
पाकिस्तान एशिया कप में सभी तेज गेंदबाजों के बूते पूरे 10 विकेट चटकाने वाली पहली टीम बन गई। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने पूरे 10 विकेट चटकाए हों। हालांकि पाकिस्तान ने इस मैच में तीन स्पिन ऑलराउंडरों को मौका दिया, लेकिन शादाब खान, मोहम्मद नवाज और सलमान अली एक भी विकेट नहीं ले पाए।
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच
मैच पर बारिश का साया रहा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम बारिश के चलते बल्लेबाजी नहीं कर पाई और मैच रद्द कर दिया गया। इस तरह भारत-पाकिस्तान को एक-एक पॉइंट दे दिया गया। इस मैच के बाद पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि भारत का अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल से होगा।