नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबले में टीम इंडिया ने करोड़ों दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं, लेकिन विराट कोहली की आतिशी पारी ने भारत को दिवाली पर धमाकेदार जीत दिलाकर सबको मुरीद बना लिया। सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने विराट की तारीफ में ट्वीट कर कहा, यह निस्संदेह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रउफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था!
.@imVkohli, it was undoubtedly the best innings of your life. It was a treat to watch you play, the six off the back foot in the 19th over against Rauf over long on was spectacular! 😮
Keep it going. 👍 #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/FakWPrStMg---विज्ञापन---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
अभी पढ़ें – T20 World Cup में भारत के संकटमोचक हैं चेज़ मास्टर Virat Kohli, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान
विराट-हार्दिक की साझेदारी
एक अन्य ट्वीट में तेंदुलकर ने कहा, एक रोमांचक खेल जिसने भारत के #T20WC अभियान को खूबसूरती से स्थापित किया है! इसमें कई खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, लेकिन विराट के साथ हार्दिक की साझेदारी का विशेष उल्लेख करना चाहिए, जो #TeamIndia के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सचिन ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खास टिप्स शेयर की थी। तेंदुलकर ने कहा था कि शाहीन को स्ट्रेट और वी के दायरे में खेलना चाहिए। उन्होंने टीम इंडिया को चीयर करते हुए कहा था, आशा करते हैं इस धनतेरस पर बने खूब सारे रन्स।
Thriller of a game which has beautifully set up India’s #T20WC campaign!
Crucial contributions by a number of individuals, but a special mention to Hardik’s partnership with Virat which was very crucial for #TeamIndia.#INDvPAK pic.twitter.com/IOBdREC6KZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2022
कोहली और तेंदुलकर में समानता
मैच के दौरान स्क्रीन पर एक रिकॉर्ड दिखाया गया। जिसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बारे में जिक्र था। इसके अनुसार, सचिन और विराट दोनों ने करियर के 1 हजार रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए थे। दोनों की डेट 28 दिसंबर भी सेम थी। इसके साथ ही एमसीजी वेन्यू पर विराट और सचिन ने 26 साल और 19वीं पारी में 5 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ ये रिकॉर्ड बनाया था।
अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी
इस मैच में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By