नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ा धमाका किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने फाइनल में 168 रनों से शानदार जीत दर्ज कर न केवल सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया बल्कि बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
टी-20 इंटरनेशनल में इंडिया की सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 143 रनों से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। टी-20 इंटरनेशनल में चेक रिपब्लिक के नाम सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। इस टीम ने टर्की के खिलाफ 2019 में 257 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इसके बाद कनाडा के नाम 208, तंजानिया के नाम 184 और 178, रोमानिया के नाम 173, श्रीलंका के नाम 172 और मोजांबिक के नाम 171 रनों से बड़ी जीत के अंतर का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम इंडिया सबसे बड़ी जीत के मामले में दुनिया की आठवीं टीम बन गई है।
As comprehensive as it gets 💪
India clinch the series 2-1 against New Zealand after a dominant display in Ahmedabad! #INDvNZ | 📝: Scorecard: https://t.co/CR0CCRQdoZ pic.twitter.com/naNCNERIpN
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 1, 2023
शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी
टीम इंडिया की इस जीत में यूं तो पूरी टीम ने दम लगाया, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोरीं। शुभमन ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े। ये टी-20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक था। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पांड्या ने 30 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
𝘼𝙣 𝙚𝙢𝙥𝙝𝙖𝙩𝙞𝙘 𝙫𝙞𝙘𝙩𝙤𝙧𝙮!#TeamIndia win the third and final T20I by 1️⃣6️⃣8️⃣ runs and clinch the #INDvNZ series 2️⃣-1️⃣ 👌
Scorecard – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXHSx2J19M
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
हार्दिक पांड्या ने चटकाए 4 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम महज 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं शिवम मावी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए।