---विज्ञापन---

IND vs NZ: Suryakumar Yadav ने पाई बड़ी उपलब्धि, ‘मिस्टर 360’ एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने खतरनाक प्रदर्शन करते हुए 168 रनों की विशाल जीत हासिल की। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 2, 2023 11:49
Share :
Suryakumar Yadav Ab De Villiars

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने खतरनाक प्रदर्शन करते हुए 168 रनों की विशाल जीत हासिल की। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम की तरफ से उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदो पर 24 रनों की पारी खेली और इसी के साथ एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया।

Suryakumar Yadav ने एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे

सूर्यकुमार यादव को भारत का मिस्टर 360 कहा जाता है और उनकी कई बार एबी डी विलियर्स से भी तुलना की जाती है। लेकिन इस मैच में 24 रन बनाकर उन्होंने डी विलियर्स को टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल एबी डी विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 प्रारूप में साल 2006 से 2017 के बीच 78 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 10 अर्द्धशतकीय पारियां निकली। टी20 प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा। वहीं अहमदाबाद में 24 रन की पारी खेलने के बाद सूर्य ने डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘वेल डन बेबी’ हार्दिक पांड्या ने लिया Shubman Gill का मजेदार इंटरव्यू, खुश होकर लगाया गले, देखें वीडियो

वहीं सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए 48 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 46 पारियों में 46.53 की औसत से 1675 रन निकले हैं। टी20 प्रारूप में यादव के नाम तीन शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज है। वे भारतीय टीम के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी भी हैं।

---विज्ञापन---

Team India playing 11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

और पढ़िएVIDEO: सूर्यकुमार यादव का जलवा, SKY ने आते ही मारा छक्का, मैदान में बजने लगा ‘चक दे इंडिया’

New Zealand Playing 11: मिचेल सेंटनर (कप्तान) डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, बेन लिस्टर, फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 02, 2023 10:11 AM
संबंधित खबरें