Semi Final Super Over Rule: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर एक ओर फैंस में उत्साह देखा जा रहा है, दूसरी ओर भारतीय फैंस को एक बार फिर से सेमीफाइनल हारने का डर सता रहा है। इस मौके पर चलिए हम आपको बताते हैं अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ होने के बाद सुपर ओवर भी ड्रॉ हो जाता है, तो इसका रिजल्ट कैसे निकलेगा।
The Super Strikers leading the way after the group stage at #CWC23 💥
---विज्ञापन---Powered by @MyIndusIndBank 🔋 pic.twitter.com/ab9qV1JlYn
— ICC (@ICC) November 14, 2023
---विज्ञापन---
2019 के फाइनल में सुपरओवर हुआ था ड्रॉ
आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 तो आपको याद ही होगा। 2019 वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस दौरान दोनों के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया, फिर रूल के मुताबिक सुपर ओवर कराने का फैसला किया गया। लेकिन दोनों के बीच सुपर ओवर भी ड्रॉ हो गया था। इसके बाद इंग्लैंड को विनर घोषित कर दिया गया था, क्योंकि आईसीसी का नियम था कि अगर दोनों के बीच सुपर ओवर भी ड्रॉ हो जाता है, तो उस टीम को विनर घोषित किया जाएगा, जिन्होंने मैच के दौरान अधिक बाउंड्री लगाई होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एक बार फिर से इसी नियम के आधार पर सुपर ओवर ड्रॉ का रिजल्ट निकाला जाएगा। चलिए आपको इसका उत्तर देते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के मुरीद हुए केन विलियमसन, कह दी बड़ी बात
क्या कहता है सुपर ओवर का नियम
आईसीसी ने इस बार सुपर ओवर के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के तहत अगर सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है, तो अंपायर सुपर ओवर करवाएगा। वहीं, अगर सुपर ओवर भी ड्रॉ हो जाता है, तो अंपायर फिर से सुपर ओवर कराएगा। यह सुपर ओवर तब तक होते रहेगा, जब तक कि दोनों में से कोई एक टीम विनर नहीं बन जाती है। मान लेते हैं कि मौसम खराब होने के कारण सुपर ओवर नहीं हो पाता है, तो अगले दिन रिजर्व डे पर सुपर ओवर कराया जाएगा। वहीं, अगर अगले दिन भी सुपर ओवर नहीं हो पाता है, तो भारत को विनर घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि भारत प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड से आगे है।