नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले जा रहे तीसरे और फाइनल टी-20 में एक बार फिर पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला। इस तरह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शॉ का इंतजार और बढ़ गया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया। उन्होंने युजी की जगह उमरान पर भरोसा जताया। दूसरी ओर ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन एक बार फिर फेल रहे और 3 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।
ट्रैवलर बनकर रह गए पृथ्वी शॉ
हालांकि रणजी ट्रॉफी में हाहाकार मचाकर आए पृथ्वी शॉ इस सीरीज में ट्रैवलर बनकर रह गए। शॉ को दो साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिलता। शॉ के बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी है। एक यूजर हिची ने लिखा- पृथ्वी शॉ को ड्रिंक्स ले जाने के लिए चुना गया था। वह एक रणजी के महत्वपूर्ण मैच में चूक गए। क्या उसे ड्रिंक्स को ले जाने के लिए रणजी से बुलाया गया था।
और पढ़िए – आखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो
https://twitter.com/GoatsOfIndia/status/1620785030611210242
Prithvi Shaw was picked to carry drinks, he missed a crucial Mum v Mah Ranji encounter in which Mumbai was knocked out of Ranji to carry these drinks!
What a master stroke!!! #saibaba sab dekh lena yaar. Ab bahot ho gaya yeh
— Hitchy (@hitchwriter) February 1, 2023
वहीं एक यूजर अर्पित ने लिखा- मुझे नहीं पता कि पृथ्वी शॉ को आज मैच खेलने का मौका क्यों नहीं मिला। इस श्रृंखला में भारतीय सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत खराब है। हार्दिक सलामी बल्लेबाजों को क्यों नहीं बदलते।
I don't no why Prithvi Shaw not play today match IND vs NZ 3 T20 because indian opener performance very poor in this series why Hardik don't change openers
— Arpit Kumar (@its_arpit275) February 1, 2023
https://twitter.com/Harshwardhan__8/status/1620776656737796098
https://twitter.com/GyaaniCricketer/status/1620776394166009858
ज्ञानी क्रिकेटर नाम के यूजर ने लिखा- अगर राहुल त्रिपाठी को 3 मैच दिए जा सकते हैं तो पृथ्वी को क्यों नहीं? इससे वाकई पता चलता है कि हार्दिक अपने कौशल का प्रदर्शन नहीं करने से कितना डरे हुए हैं।
और पढ़िए – शुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल
Prithvi shaw ko chance nehin mila….select kyun kiya….koi player bahar honese unko chance milega wo worng hai..
— manas khatoi (@manaskhatoi85) February 1, 2023
टॉस के बाद क्या बोले कप्तान पांड्या?
कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हम पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने कहा- हम यहां कुछ रन बनाकर खेल को आगे ले जाना चाहते हैं। बहुत अच्छा विकेट लग रहा है, हम यहां आईपीएल फाइनल में खेले थे जहां दूसरी पारी में गेंद कुछ ज्यादा ही चली थी। पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है। टीम में एक बदलाव किया गया है। उमरान मलिक को युजवेंद्र चहल की जगह लाया गया है क्योंकि यह पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी। हालांकि उन्होंने पृथ्वी को मौका न दिए जाने की वजह नहीं बताई।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर
भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By