भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया और मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली है। विराट कोहली 95 रन बनाकर जीत के हीरो रहे।
IND vs NZ World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 की दो सबसे सफल टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इस विश्व कप का 21वां मुकाबला था। दोनों ही टीमें इस विश्व कप शानदार प्रदर्शन कर रही थीं पर लगातार चार जीत के बाद न्यूजीलैंड को पहली हार झेलनी पड़ी। वहीं भारतीय टीम ने लगातार पांचवां मुकाबला जीता।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा करने से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हो गए। उनके पास वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को बराबर करने का मौका था।
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को जीत के लिए 274 रनों की जरूरत है। भारत का स्कोर 220 तक पहुंच गया है।
सूर्यकुमार यादव का वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू खराब हो गया है। वह महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे और रनआउट होकर अपना विकेट गंवा दिया। इस तरह भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एक बार फिर से चेजिंग में चेज मास्टर का जलवा जारी है। इस वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में उनका चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है।
केएल राहुल 27 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। इस तरह भारत को चौथा झटका लगा है। अभी भी टीम इंडिया जीत से 92 रन दूर है।
विराट कोहली और केएल राहुल के भरोसे एक बार फिर से टीम इंडिया की नैया टिकी है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए पचास से ऊपर की साझेदारी कर ली है।
एक बार फिर से विराट कोहली और केएल राहुल के भरोसे टीम इंडिया खड़ी है। तीन विकेट गिर चुके हैं और लक्ष्य है 274 रनों का।
क्लिक करें और देखें पूरी लिस्ट:-
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर :-
IND vs NZ: ‘…सबका बदला लेगा तेरा चीकू,’ मैच के दौरान सोशल मीडिया पर छाए धोनी; फैंस को आई 2019 की याद
श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर सेट लग रहे थे। लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें आउट किया और भारत को तीसरा झटका 128 रन पर दे दिया।
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। 76 पर दूसरा विकेट गिरा था शुभमन गिल के रूप में। उसके बाद से दोनों ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
मोहम्मद शमी ने ‘पंजे’ से किया कमाल, एकसाथ 5 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाले पहले भारतीय
तकरीबन 15 मिनट की रुकावट के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है। खिलाड़ी मैदान पर लौट आए हैं और बादल छटने के बाद विजिबिलिटी बढ़ गई है।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
शुभमन गिल ने रचा इतिहास, हाशिम अमला और बाबर जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछा, खास मामले में बने नंबर-1भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 का मैच बीच में रोक दिया गया है। भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। बादलों के कारण मैदान पर धुंध छा गई और मुकाबला रोक दिया गया।
रोहित शर्मा के बाद भारत को दूसरा झटका भी लग गया। शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हो गए। लॉकी फर्ग्युसन ने दोनों ओपनर्स के विकेट झटके।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने फिर एक बार तेजतर्रार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए गिल के साथ 71 रन जोड़े। लॉकी फर्ग्युसन ने उनका विकेट लिया।
शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। गिल ने सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गिल ने सिर्फ 38 पारियों में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दी है। 7 ओवर के बाद भारत बिना कोई विकेट गवाए 48 रन बना चुका है।
रोहित शर्मा ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत की है। उन्होंने पहले दो ओवर में 10 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ 14 रन ठोक दिए।
न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 का लक्ष्य मिला है। मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए।
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में दमदार वापसी की और आते ही पहले मैच में पांच विकेट झटक लिए। उन्होंने डैरिल मिचेल को आउट कर अपना पंजा पूरा किया।
मोहम्मद शमी ने बैक टू बैक दो विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को क्लीन बोल्ड किया। वह इस पारी में अभी तक 4 विकेट ले चुके हैं।
भारत को जसप्रीत बुमराह ने छठी सफलता दिलाई और इस पारी में अपना पहला विकेट झटका। उन्होंने मार्क चैपमैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया और विराट कोहली ने बेहतरीन कैच लपका।
कुलदीप यादव ने पारी में अपना दूसरा विकेट लिया और न्यूजीलैंड की आधी टीम इसी के साथ पवेलियन लौट गई। ग्लेन फिलिप्स 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड को ग्लेन फिलिप्स (23) के रूप में कुलदीप यादव ने पांचवां झटका दिया। यह इस पारी में उनका दूसरा विकेट रहा।
इस मैच में लगातार पिटाई के बाद कुलदीप यादव ने आखिरकार अपना पहला विकेट लिया और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को पवेलियन भेजा। उन्होंने भारत को चौथी सफलता दिलाई।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
World Cup 2023: सभी 10 टीमों ने बना दिया खास रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप में 31 साल बाद हुआ यह कारनामा
मोहम्मद शमी ने आखिरकार भारत को तीसरी सफलता दिलाई रचिन रविंद्र को 75 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए डैरिल मिचेल के साथ 159 रन की पार्टनरशिप की।
रचिन रविंद्र के बाद डैरिल मिचेल ने भी 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह दोनों बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं।
रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन 102 गेंद पर जोड़ लिए हैं। न्यूजीलैंड ने 19 पर दो विकेट गंवा दिए थे।
रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबारा।
न्यूजीलैंड ने 21वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। 19 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद डैरिल मिचेल और रचिन रविंद्र क्रीज पर टिक गए हैं।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 की पहली गेंद पर यंग को किया क्लीन बोल्ड, अनिल कुंबले को भी छोड़ दिया पीछे
न्यूजीलैंड की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं और हर मैच की तरह फिर भारतीय गेंदबाज हावी हुए। कीवी टीम ने दो विकेट गंवाकर 61 रन बनाए।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर क्या गलती कर बैठे रोहित:-
कप्तान रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
मोहम्मद शमी आए और वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच की अपनी पहली गेंद पर ही उन्होंने विकेट ले लिया। उन्होंने विल यंग को क्लीन बोल्ड किया और भारत को दूसरी सफलता दिला दी।
न्यूजीलैंड 5 ओवर के खेल के बाद एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना पाया है। कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है।
मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया और डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच पकड़ा और टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग करने के लिए विल यंग और डेवोन कॉनवे मैदान पर उतरे हैं। भारत की ओर से गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर मेडन ओवर किया।
क्लिक करें और जानें कौन बनेगा विजेता
भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, क्या टीम इंडिया खत्म करेगी 20 साल का इंतजार
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी की आज भी वापसी नहीं हो सकी है। पिछले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा था कि साउदी वापसी करने के लिए तैयार है। लेकिन उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मज सिराज।
भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर को भी बाहर कर दिया गया है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के लिए फैंस भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां डेढ़ बजे टॉस होने वाला है।