---विज्ञापन---

IND vs NZ: Ish Sodhi ने फेंकी शानदार गुगली…तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन हो गए ‘चित’, देखें

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ आज टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने शानदार शुरुआत […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 20, 2022 14:23
Share :
IND vs NZ Ishan Kishan caught out
IND vs NZ Ishan Kishan caught out

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ आज टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 31 गेंद में 36 रनों की पारी खेली। हालांकि वह फिफ्टी पूरी नहीं कर सके।

तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन को स्पिनर Ish Sodhi ने गुगली पर फंसा लिया। इस गेंद को ईशान समझ ही नहीं पाए और चौका मारने के चक्कर में आउट हो गए।

---विज्ञापन---

इस तरह आउट हुए ईशान किशन

दरअसल, Ish Sodhi न्यूजीलैंड की पारी खा दसवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद सोढ़ी ने गुगली फेंकी, जिस पर किशन चौका मारा चाहते थे, इसके लिए उन्होंने पूरी दम से बल्ला भी घुमाया, लेकिन गेंद गुगली थी, जो तेजी से बल्ले पर आ गई और शॉट मिस टाइम हो गया, लिहाजा गली में Lockie Ferguson ने एक आसान कैच पकड़ा और किशन को पवेलियन लौटना पड़ा।

सूर्यकुमार यादव ने बनाए 111 रन

टीम इंडिया ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए  Tim Southee ने हैट्रिक ली।

इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली

भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।

IND vs NZ, 2nd T20I- भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

IND vs NZ, 2nd T20I- न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 20, 2022 02:23 PM
संबंधित खबरें