Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

IND vs NZ: ‘सोचा नहीं था…,’ पहले मैच में हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान

IND vs NZ: पहले टी-20 मुकाबले के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजह बताने की कोशिश की।

नई दिल्ली: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के तीन विकेट महज 15 रन के अंदर गिर गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। सूर्या ने 47 और पांड्या ने 21 रन बनाए। निचले क्रम पर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजह बताने की कोशिश की।

सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी

पांड्या ने कहा- किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी। इसे देख दोनों टीमें हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने इस पर बेहतर क्रिकेट खेला और इसलिए नतीजा ऐसा ही निकला। असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन और बाउंस हुई उसने हमें हैरत में डाल दिया। हम जैसे-तैसे बल्लेबाजी कर रहे थे। पीछे देखने पर मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था। हमने गेंद से 20-25 अतिरिक्त रन दिए। यह एक युवा समूह है और हम इसी तरह ही सीखेंगे।

और पढ़िए – चोटिल हुए बल्लेबाज को रनआउट करने से किया इंकार, आईसीसी ने Spirit of the year अवॉर्ड से किया सम्मानित, देखें वीडियो

और पढ़िएबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 1 फरवरी को भारत पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

वाशिंगटन सुंदर की तारीफ

पांड्या ने वाशिंगटन सुंदर की तारीफ कर कहा- जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी की और फील्डिंग की, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका दिन था। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दे और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे। बहरहाल, इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में वापसी करेगी। दूसरा टी-20 मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।

और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -