---विज्ञापन---

IND vs NZ 2nd T20: रविचंद्रन अश्विन ने बताई अपनी प्लेइंग 11, भुवनेश्वर कुमार समेत इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं दी जगह

IND vs NZ 2nd T20: टी 20 विश्वकप 2022 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां उसे तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला जाएगा। मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। मैच अभी शुरू भी नहीं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 20, 2022 10:53
Share :
IND vs NZ 2nd T20 Ravichandaran Ashwin
IND vs NZ 2nd T20 Ravichandaran Ashwin

IND vs NZ 2nd T20: टी 20 विश्वकप 2022 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां उसे तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला जाएगा। मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। मैच अभी शुरू भी नहीं हुआ है और कई क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने पहले से ही अपनी प्लेंइंग 11 का ऐलान कर दिया हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने भी बताया है कि टीम को किन खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए।

ऋषभ पंत और गिल करें ओपनिंग

रविचंद्रन अश्विन द्वारा उनके यू ट्यूब चैनल पर जारी की गई टीम में उन्होंने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ओपनर के रुप में चुना हैं। उनके साथ शुभम गिल को जगह दी गई हैं। अगर पंत ओपनिंग नहीं करते तो वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।

---विज्ञापन---

सुर्यकुमार यादव और श्रेयर अय्यर संभालेंगे मिडिल ऑर्डर, संजू सैमसन को नहीं मिली जगह

रविचंद्रन अश्विन द्वारा जारी की गई टीम में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, चार पर सूर्यकुमार यादव को रखा है। अगर पंत को पारी का आगाज करने का मौका नहीं मिलता तो भारतीय स्पिनर ने उन्हें नंबर 5 पर रखा है। वहीं इसके अलावा अश्विन ने संजू सैमसन को शामिल नहीं किया हैं। अश्विन ने कप्तान हार्दिक पांड्या को 6ठें और दीपक हुड्डा को 7वें नंबर पर रखा है।

---विज्ञापन---

भुवनेश्वर कुमार को नहीं दी जगह

अश्विन ने गेंदबाजों के रूप में 8वें नंबर पर हर्षल पटेल, 9वें नंबर पर मोहम्मद सिराज और 10वें नंबर पर अर्शदीप को चुना है। 11वें नंबर पर अश्विन चहल को खेलता देख रहे हैं।

भारत T20I स्कवॉड

हार्दिक पांड्या (C), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC और WK), संजू सैमसन (WK), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड टी20 टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 20, 2022 10:53 AM
संबंधित खबरें