---विज्ञापन---

IND vs NZ 2nd odi: कैसी है रायपुर की पिच, यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा? जानें

IND vs NZ 2nd odi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले वनडे जीतकर 1-0 से आगे है, ऐसे में कीवी टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि टीम इंडिया की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 21, 2023 11:31
Share :
IND vs NZ 2nd odi Pitch Report Team India Rohit Sharma
IND vs NZ 2nd odi Pitch Report Team India Rohit Sharma

IND vs NZ 2nd odi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले वनडे जीतकर 1-0 से आगे है, ऐसे में कीवी टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी। इस मुकाबले से पहले हम आपके लिए पिच रिपोर्ट लेकर आए हैं, जिसमें बताएंगे कि यहां गेंदबाज या बल्लेबाज में से किसे फायदा मिलेगा।

रायपुर पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है, जबकि बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। यहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें रोकने के लिए गेंदबाजों को अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलने लगेगी। ऐसे में स्पिन के ओवर रायपुर में निर्णायक कारक साबित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएAlex Hales ने मचाया गदर, कड़क छक्के ठोक 59 गेंदों में कूट डाले 110 रन, देखें वीडियो

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने में फायदा

पिच रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे ही इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है, इसलिए कोई भी टीम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगा।

---विज्ञापन---

लक्ष्य का पीछा करना होता है फायदेमंद

आपको बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। यहां कई घरेलू टी-20 खेले गए हैं, 6 आईपीएल मैच भी यहां आयोजित हो चुके हैं। इन छह मैचों में से 4 मुकाबलों में पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि बचाव पक्ष ने 2 में जीत हासिल की।

और पढ़िएअनुराग ठाकुर के साथ चली 5 घंटे की बैठक के बाद धरना खत्म करने का ऐलान, एक महीने में पूरी होगी जांच

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (ND vs NZ Records)

भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंतिहास में अब तक वनडे में 114 बार आमने-सामने हुई है। इनमें से टीम इंडिया ने 56, जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे जीते हैं। 7 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 26 जबकि, कीवी टीम ने भी अपने घर पर 26 वनडे जीते हैं।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 20, 2023 12:15 PM
संबंधित खबरें