---विज्ञापन---

ILT20: Alex Hales ने मचाया गदर, कड़क छक्के ठोक 59 गेंदों में कूट डाले 110 रन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एलेक्स हेल्स, तूफान का दूसरा नाम। जी हां, इंग्लैंड का ये क्रिकेट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए क्यों मशहूर है, इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में देखा गया। डेजर्ट वाइपर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 21, 2023 11:23
Share :
ILT20 Alex Hales
ILT20 Alex Hales

नई दिल्ली: एलेक्स हेल्स, तूफान का दूसरा नाम। जी हां, इंग्लैंड का ये क्रिकेट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए क्यों मशहूर है, इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में देखा गया। डेजर्ट वाइपर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 110 रन ठोक डाले।

विस्फोटक पारी में जड़े 7 चौके-6 छक्के

उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 7 चौके और 6 छक्के ठोक 186.44 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। हेल्स की तूफानी पारी देख दुनिया दंग रह गई। उन्होंने अबू धाबी नाइट राइडर्स के गेंदबाज आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, मतिउल्लाह खान, धनंजय डिसिल्वा, सुनील नरेन और लाहिरू कुमारा की जमकर कुटाई की।

---विज्ञापन---

और पढ़िएशार्दुल और उमरान में किसे मौका देगें कप्तान रोहित शर्मा?

और पढ़िए‘अच्छा फ्यूचर है तेरा’ ड्रेसिंग रुम का दीदार करा रहे थे युजवेंद्र चहल, रोहित और ईशान ने ले लिए मजे, देखें…

111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया मैच

उनकी तूफानी पारी की बदौलत डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 15.1 ओवर में महज 108 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह डेजर्ट वाइपर्स ने ये मैच 111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। वाइपर्स की जीत में गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं वानिंदु हसरंगा ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट निकाले। बेनी हॉवेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 1.1 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट निकाले। गट अकिंसन और शेराज अहमद ने एक-एक विकेट निकाला। हेल्स ने इससे पहले राइडर्स के खिलाफ 64 और वॉरियर्स के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी खेल हाहाकार मचा दिया था।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 21, 2023 12:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें