Hardik Pandya Hugged Umpire Ruchira Palliyaguruge: बारिश ने एशिया कप का मजा किरकिरा किया है। सोमवार को भारत-नेपाल के बीच एशिया कप के 5वें मुकाबले में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बारिश की वजह से मैच दो बार रोका गया, लेकिन फैंस की निराशा को टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दूर करने की कोशिश की। हार्दिक का एक मोमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
बारिश रुकने पर वापस गए कवर
हुआ यूं कि मोहम्मद सिराज के 30वां ओवर फेंकने के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। खेल को थोड़ी देर के लिए रोका गया, तभी ग्राउंड्समैन पिच को पानी से बचाने के लिए कवर लेकर मैदान के लिए निकल गए। हालांकि, इससे पहले कि वे पिच तक पहुंच पाते, बारिश रुक गई। इसके बाद वे कवर्स को वापस लेकर चले गए। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने तब तक मैदान नहीं छोड़ा था।
https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1698677373556969969
अंपायर रुचिरा को लगाया गले
फिर जैसे ही रवींद्र जडेजा 35वां ओवर फेंकने वाले थे, एक बार फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। नेपाल के बल्लेबाज डगआउट की ओर जाने लगे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी वहीं खड़े रहे। इस बार भी बारिश थोड़ी देर के लिए रुक गई। ये देख हार्दिक जोर-जोर से हंसने लगे। उन्होंने अपने पैर पीटने शुरू किए, फिर श्रीलंका के अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के पास गए और उन्हें कसकर गले लगा लिया। दरअसल, उन्होंने कुछ देर के लिए स्टंप हटा दिए थे, लेकिन तुरंत ही उन्हें वापस अपनी जगह पर रख दिया। हार्दिक और अंपायर के बीच हुए इस मोमेंट ने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है।