India vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारत दूसरे टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा है। भारत ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 399 रन का लक्ष्य दिया था। पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम के हीरो रहे ओली पोप दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 23 रन ही बना सके। पोप को अश्विन ने पवेलियन भेजा। ओली पोप की विकेट में जितना योगदान आर. अश्विन की बेहतरीन गेंद का था उतना ही बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा के कमाल के कैच का भी रहा। रोहित के इस कमाल के कैच के बाद सभी उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Sharp Reflexes edition, ft. captain Rohit Sharma! 👌 👌
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mPa0lUXC4C
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़े- IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इन फॉर्म खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर
रोहित का शानदार कैच
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ओली पोप एक बार फिर भारत के मुंह से जीत छीनने का प्रयास कर रहे थे। वह पहले टेस्ट की तरह ही दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए। ऐसा लग रहा कि ओली पोप एक बार फिर बड़ी पारी खेल जाएंगे। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन को गेंद थमा दी। इंग्लैंड की पारी का 28वां ओवर लेकर आए अश्विन की पहली ही गेंद पर ओली पोप के बल्ले का बाहरी किनारा लग जाता है और गेंद काफी तेजी से स्लीप की ओर जाती है। जिसके बाद रोहित शर्मा ओली पोप का एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज देते हैं। रोहित ने जब यह कैच पकड़ा तो ओली पोप को भी यकीन नहीं हुआ था।
AN OUTSTANDING STUNNER BY CAPTAIN ROHIT SHARMA IN THE SLIPS 🤯.pic.twitter.com/y2nrm66oy8
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 5, 2024
ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: इरफान पठान ने बताया नाम, विश्व कप में किसे होना चाहिए कप्तान
दूसरे टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में
दूसरे टेस्ट में भारतीय युवा बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन दोहरे शतक के बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने भी शतक जड़ दिया। गिल का यह शतक 13 पारियों के बाद आया था। साथ ही नंबर 3 पर गिल का यह पहला शतक भी था। जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 399 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इससे पहले भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 253 रन ही बना पाया था। दूसरी पारी में भारत ने गिल के शतक की मदद से 255 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: शुभमन गिल ने बताई फॉर्म में वापसी की कहानी, BCCI ने जारी किया Video