India vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 13 पारियों बाद पहला अर्धशतक जड़ दिया। वहीं सिर्फ अर्धशतक नहीं उसके बाद उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक भी जड़ा। जबकि नंबर तीन पर खेलते हुए गिल का यह पहला शतक था। भारत जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आया तो उसके दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन 28 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन जेम्स एंडरसन ने पहले रोहित को एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी भी जेम्स एंडरसन का शिकार बने।
ये भी पढ़े- Kane Williamson Century: केन विलियम्सन ने ब्रैडमैन और कोहली को छोड़ा पीछे, रचिन रवींद्र ने भी किया कमाल
नंबर 3 पर गिल का पहला शतक
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल के लिए भारत की दूसरी पारी करो या मरो वाली थी। जिसे उन्होंने दोनो हाथो से लपकते हुए 13 पारियों बाद कोई अर्धशतक जड़ा। गिल के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। क्योंकि उनके बल्ले से पिछली 12 पारियों में कोई भी फिफ्टी नहीं आई थी। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वह सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद गिल की काफी आलोचना भी हो रही थी और फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की लगातार मांग भी कर रहे थे। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में आकर गिल का यह अर्धशतक उनके आलोचकों को करारा जवाब है। उन्होंने 132 गेंदों पर शतक जड़ा।
A determined and composed knock acknowledged by the Vizag crowd 👏👏
---विज्ञापन---Well played Shubman Gill 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9GkHZt4pzS
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
ये भी पढ़े- IND vs ENG: रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर उठे सवाल, आंकड़े बेहद खराब; फैंस ने साधा निशाना
13 पारियों में पहला अर्धशतक
जब से गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था। तब से वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। गिल ने इससे पहले खेली 12 पारियों में कोई भी फिफ्टी नहीं लगाई थी। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ आई इस फिफ्टी से उन्हें थोड़ा आत्मविश्वास मिलेगा।
First 50-plus score in 13 Test innings for Shubman Gill #INDvsENGTest pic.twitter.com/MwnQeDVbDD
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 4, 2024
दूसरे टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में
इससे पहले भारत के विशाखापट्टनम में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसमें भारत की ओर से युवा यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 253 रन पर ही सिमट गई थी। गेंदबाजी में भारत की तरफ से यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे।