India vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 399 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने श्रेयस अय्यर का पीछे भागते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा था। जिसको देखने के बाद श्रेयस अय्यर के साथ-साथ अंपयार समेत खुद इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैरान रह गए थे। बेन स्टोक्स के बेहतरीन कैच के बाद श्रेयर अय्यर की पारी सिर्फ 29 रन पर ही समाप्त हो गई थी। लेकिन जब इंग्लैंड 399 रनों का पीछा करने आई तब श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से उस कैच का बदला शानदार अंदाज में लिया।
ये भी पढ़े- NZ vs SA : रचिन रविंद्र के दोहरे शतक ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड्स, यशस्वी जायसवाल को भी छोड़ा पीछे
अय्यर ने किया स्टोक्स को आउट
दरअसल अश्विन की गेंद पर बेन फोक्स एक रन के लिए हल्के हाथों से खेलते हैं। उसी दौरान गेंद श्रेयस अय्यर के पास जाती है तो वह गेंद को जल्दी से उठाकर स्टंप पर मार देते हैं। जिससे बेन स्टोक्स रन आउट हो जाते हैं। स्टोक्स को रन आउट करने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में बेन स्टोक्स ने जो उनका कैच पकड़ा था उसका बदला ले लिया। हालांकि रन आउट की बात करें तो विकेट के बीच रन लेते हुए बेन स्टोक्स काफी धीरे भागते हुए नजर आए थे। जिसके कारण उन्हें अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवाना पड़ा।
https://twitter.com/Aniiee234/status/1754411014811205654
ये भी पढ़े- IND vs ENG : अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने लपका कमाल का कैच, देखता रह गया बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर के लिए तीसरा टेस्ट खेलना मुश्किल
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। पिछली 11 पारियों में उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी श्रेयस अय्यर का यही हाल था। जो इंग्लैंड के खिलाफ भी कायम रहा। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में श्रेयस अय्यर 27 तो दूसरी पारी में सिर्फ 29 रन ही बना पाए थे। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है। बता दें कि अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2021 में लगाया था। जिसके बाद से वह अभी तक कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।
ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: इरफान पठान ने बताया नाम, विश्व कप में किसे होना चाहिए कप्तान










