India vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत मजबूत स्थिति में है। भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने भी 13 पारियों में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है। लेकिन अभी भी श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म जारी है। श्रेयस अय्यर ने अपनी पिछली 11 पारियों से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। साउथ अफ्रीका में खेले गए टेस्ट में भी अय्यर का बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।
इसके साथ ही कई बार श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी तकनीक पर भी सवाल उठते रहे हैं। उसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन्हें बार-बार टीम में मौका दे रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ भी अय्यर दोनों टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए जिसके बाद फैंस अब उसकी जगह सरफराज खान को तीसरे टेस्ट में मौका देने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ गिल की ‘शुभ’ फिफ्टी, 13 पारियों में लगाया पहला अर्धशतक
पिछली 11 पारियों में अय्यर फेल
व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है। उन्होंने पिछली 11 पारियों से कोई अर्धशतक भी नहीं जड़ा है। वहीं इसमें से दो बार तो वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। अगर अय्यर की पिछली 11 पारियों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 4,12,0, 26, 31, 6, 0, 4*, 35, 13, 27 और 29 का स्कोर ही बनाया है। इसके बाद अब तीसरे टेस्ट में भी उनकी जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं कई फैंस तो अय्यर की जगह सरफराज खान तो मौका देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अय्यर ने अपना आखिरी शतक तीन साल पहले 2021 में लगाया था।
Shreyas Iyer has only one Test century and that too came in 2021. Now you can understand how useless a test player he is.😞
BCCI, it's high time to drop him. #INDvsENG pic.twitter.com/7Rvo6bkgb9
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) February 4, 2024
अय्यर की जगह सरफराज खान को मौका देने की मांग
लगातार अय्यर के रन नहीं बनाने के बाद भारतीय फैंस सरफराज खान को खिलाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि सरफराज का खान डोमेस्टिक रिकॉर्ड काफी शानदार है। वहीं हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सरफराज खाने 160 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी। जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट में केएल राहुल के रिप्लसमेंट के रूप में चुना गया था। लेकिन अब सवाल यह बनता है कि क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच श्रेयस अय्यर को बाहर करने का कड़ा कदम उठा सकते हैं या फिर अपने इस चहेते बल्लेबाज को एक बार फिर मौका देगा। वहीं अभी यह भी साफ नहीं है कि तीसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान को मौका दिया जाएगा। या फिर उन्हें भी सिर्फ टीम में शामिल करने के बाद बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे हालात में कई सवाल खड़े होते हैं, जिसका जवाब तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान होने के बाद ही हो पाएगा।
Sarfaraz Khan said, "Rohit Sharma is my favorite player". pic.twitter.com/jabzQmnbvh
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 31, 2024
ये भी पढ़े- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ गिल की ‘शुभ’ फिफ्टी, 13 पारियों में लगाया पहला अर्धशतक
सरफराज खान और अय्यर का रिकॉर्ड
भारत के लिए अभी तक श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 36.86 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और सिर्फ 1 शतक जड़ा है। वहीं अय्यर ने 69 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5503 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 49.57 का रहा है। अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर सरफराज खान ने 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 69.85 की औसत और 14 शतक, 11 अर्धशतक की मदद से 3912 रन बनाए हैं।