Sarfaraz Khan Team India Selection Reasons: भारतीय टीम में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सरफराज खान को जगह मिल गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए सरफराज को बतौर केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। लेकिन क्या यही सिर्फ एक कारण है कि सरफराज की टीम इंडिया में एंट्री हुई है। इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं लेकिन उन्हें चुना नहीं गया। वह लगातार घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते आए हैं। रणजी 2021-22 सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए हाल ही में उन्हें बीसीसीआई द्वारा अवॉर्ड भी दिया गया था।
अब कई सारे फैंस जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ऐसे क्या कारण हैं कि अब सरफराज खान को टीम इंडिया में चुना गया। ऐसे कई बिंदु हैं कि अब टीम मैनेजमेंट को उनकी याद आई है। सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब पहली बार उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली है। आइए तो जानते हैं उनके सेलेक्शन के क्या प्रमुख कारण रहे:-
Proud moment of Sarfaraz Khan Father pic.twitter.com/lyg84nGn5y
— Dilnawaz Alam (@DiLNawazkne) January 25, 2024
---विज्ञापन---
टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर
आपको बता दें कि भारतीय टीम में विराट कोहली पहले से ही दो टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इन फॉर्म केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारत को उस तरह के बल्लेबाज की जरूरत है जो फॉर्म में हो और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना सके। इस कारण सरफराज को इस स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
सरफराज के व्यवहार में बदलाव
वहीं पिछले कुछ महीनों में सरफराज खान के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है। पहले वह अक्सर कुछ ना कुछ ऐसे बयान देते थे जो शायद बोर्ड या सेलेक्टर्स को रास नहीं आते थे। वहीं सेलिब्रेशन के दौरान कई बार उनके उंगली दिखाने वाले रवैये को भी निगेटिव तौर पर लिया जाता था। यही कारण है कि अब सरफराज खान का रवैया बदला तो सेलेक्टर्स की नजरें उनके फॉर्म पर पड़ी है।
Sarfaraz Khan's father thanking the BCCI for trusting him.
– What a lovely day for Sarfaraz and his family. pic.twitter.com/axYRTcaEEU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2024
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन
सरफराज खान ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है। वैसे तो पिछले कुछ सालों रेड बॉल क्रिकेट के घरेलू सर्किट में सरफराज चमके हैं। लेकिन इंडिया ए के लिए भी उन्होंने कमाल किया है। इस प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। सरफराज खान ने चार पारियों में 96, 4, 55 और 161 रनों की पारियां खेली। इसी कारण उनको टीम इंडिया में एंट्री मिली है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘अब तो भाई चल पड़ी…,’ टीम इंडिया में एंट्री के बाद सरफराज खान ने किया खास पोस्ट
यह भी पढ़ें- सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री, जानें कैसा है रिकॉर्ड