Kevin Pietersen Prediction India vs England 1st Test: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। कल तक जो टेस्ट मैच भारत के पक्ष में नजर आ रहा था, टीम इंडिया को उसी में हार मिली। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने ये मैच चौथे दिन जीत लिया। खास बात यह है कि इस मैच के चौथे दिन रविवार को क्या होने वाला है, इसकी भविष्यवाणी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कर दी थी।
केविन पीटरसन का पाेस्ट वायरल
टीम इंडिया की हार के बाद केविन पीटरसन का एक पाेस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एक दिन पहले लिखा था- यह मैराथन है, स्प्रिंट नहीं। इंग्लैंड का सेशन बहुत लंबा है। अगर इंग्लैंड यह सेशन जीत जाता है तो यह टेस्ट जिंदा रहेगा। टेस्ट क्रिकेट के लिए मुझे उम्मीद है कि हम कल दोपहर यहां वापसी करेंगे, जब भारत के 7 विकेट गिर चुके होंगे और जीत के लिए 50 रन की जरूरत होगी।
It’s a marathon and not a sprint! Englands session by a LONG WAY. If England win this session, this Test is alive.
And for the sake of Test cricket, I hope we’re here tomorrow afternoon with India needing 50 to win and 7 wickets down! A grandstand finish on a Sunday please!…— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 27, 2024
---विज्ञापन---
पीटरसन का ये पोस्ट बिलकुल सही और सटीक साबित हुआ। टीम इंडिया के हाथ में 3 विकेट रहते लगभग 50 रन की ही जरूरत थी। भारतीय टीम का आठवां विकेट 176 रन पर श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। यहां से भी टीम इंडिया जीत हासिल कर सकती थी, लेकिन इसके बाद केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
A special spell from Tom Hartley leads England to an extraordinary win in the opening Test against India 👏#WTC25 | 📝 #INDvENG: https://t.co/E53vcqjfHE pic.twitter.com/qoJl3biFfu
— ICC (@ICC) January 28, 2024
फैंस का फूट रहा गुस्सा
भारतीय टीम की इस हार पर कई सवाल उठ रहे हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस निराश हैं। कप्तान रोहित शर्मा 39, यशस्वी जायसवाल 15, शुभमन गिल शून्य, केएल राहुल 22, अक्षर पटेल 17, श्रेयस अय्यर 13, रवींद्र जडेजा 2, केएस भरत 28, रविचंद्रन अश्विन 28 और मोहम्मद सिराज 12 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया 231 रन का टार्गेट भी हासिल नहीं कर सकी और इस मैच में उसे 28 रन से हार मिली। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। देखना होगा कि भारतीय टीम इसमें कैसा प्रदर्शन करती है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 10 इनिंग, 160 रन, 18 से कम का औसत! क्या बनती है शुभमन गिल की टेस्ट टीम में जगह?