Sachin Tendulkar React on Team India victory IND vs ENG: टीम इंडिया ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 100 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ तीनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पूरी टीम की मेहनत रंग लाई और आखिरकार रोहित ब्रिगेड सफल रही। 6 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को बधाइयां मिल रही हैं। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर टीम इंडिया की ‘पीठ थपथपाई’ है।
‘क्रिकेट के ब्रांड’ को पसंद किया
सचिन तेंदुलकर ने लिखा- आज #TeamIndia द्वारा खेले गए ‘क्रिकेट के ब्रांड’ को पसंद किया! उन्हें इस तरह खेलते हुए देखना खुशी की बात थी।’ वेल डन! वहीं पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी भारतीय टीम की जीत पर रिएक्ट किया।
Loved the brand of cricket played by #TeamIndia today! It was a joy to watch them play like this. Well done! 🇮🇳👍
---विज्ञापन---#INDvsENG pic.twitter.com/irwkpyy1Ap
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 29, 2023
वेंकटेश प्रसाद ने किया रिएक्ट
उन्होंने लिखा- जय हो! टीम इंडिया के लिए 6 में से 6 जीत। इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ स्टाइल में डिफेंड करना। रोहित और शमी की शानदार पारी, बिल्कुल शानदार…
Jai Ho! 6 out of 6 for Team India. This time defending against the defending champions in style. Outstanding knock from Rohit and Shami absolutely brilliant. #IndvsEng pic.twitter.com/LB7CNwDDsR
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) October 29, 2023
टीम इंडिया की जीत में जहां कप्तान रोहित शर्मा की 87 रनों की शानदार पारी शामिल रही, तो वहीं दूसरी ओर मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 129 रनों पर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट निकाले।
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: ‘मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि…’, इंग्लैंड पर जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का पोस्ट वायरल
कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट निकाला। रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला। इस जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि वर्ल्ड चैंपियन इंग्लिश टीम 6 मैचों में से 5 मैच हारकर 2 पॉइंट के साथ सबसे नीचे है।