IND vs ENG: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आज सेमीफाइन खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने मजबूत न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है, जबकि आज भारत-इंग्लैंड में से एक टीम फाइनल में जाएगी। इस खबर में हम आफको एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड की पिच और वहां के मौसम का हाल बता रहे हैं।
एडिलेड के मौसम का हाल
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में गुरुवार यानी आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। हालांकि मैच शाम को होगा और उस वक्त बारिश के आसार नहीं हैं। इसका मतलब है कि मैच पूरा होने के चांस ज्यादा हैं।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नज़र, अगर चल गए तो फाइनल का टिकट पक्का
एडिलेड की पिच
एडिलेड की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। इस विकेट पर चेज करना थोड़ा मुश्किल होता है। लिहाजा, जो कप्तान टॉस जीतेगा वो संभवत: पहले बैटिंग का फैसला कर सकता है।
रोहित शर्मा पूरी तरह फिट
सेमीफाइनल से दो दिन पहले रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अपना दाहिना हाथ चोटिल कर बैठे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं। उन्होंने खुद पुष्टि करते हुए कहा कि वह मामूली चोट थी। वह सेमीफाइनल मैच के लिए फिट हैं।
टीम इंडिया की संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
अभी पढ़ें – IND vs ENG: एडिलेड में बल्ले से आग बरसाते हैं Virat Kohli, आंकड़े देख अंग्रेजों में भी खौफ!
इंग्लैंड की संभावित एकादश
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










