---विज्ञापन---

IND vs BAN: क्रीज पर नाचते रह गए Taijul Islam, Kuldeep Yadav ने मार दिया बोल्ड…देखें

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बांग्लादेश के खिलाप जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस मुकाबले में बांग्लादएश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला है। इस लक्ष्य […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 17, 2022 11:30
Share :
IND vs BAN Taijul Islam clean bowled Kuldeep Yadav
IND vs BAN Taijul Islam clean bowled Kuldeep Yadav

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बांग्लादेश के खिलाप जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस मुकाबले में बांग्लादएश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं।

इस खबर में हम बात कुलदीप यादव की कर रहे हैं। टीम के लिए पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने गेंद-बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे और 40 रनों का योगदान दिया था। कुलदीप यादव ने मुश्फिकर रहीम, शाकिब अल हसन, नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को आउट किया था।

और पढ़िएIND vs BAN: क्या बांग्लादेश बना सकता है 513 रन? कुलदीप यादव के जवाब ने लूट ली महफिल

कुलदीप यादव ने तैजुल इस्लाम को किया बोल्ड

कुलदीप यादव ने जिस गेंद पर तैजुल इस्लाम को बोल्ड किया, वह बेहद शानदार थी। गेंद पहले पड़ी फिर थोड़ा रुककर आई और गिल्लियां उड़ा दीं। इस गेंद पर बल्लेबाज ने चौका मारने के लिए कट शॉट खेला था, लेकिन वह कुलदीप की फिरकी में पूरी तरह फंस गया और बोल्ड होकर पवेलियन लौटा।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 16, 2022 05:06 PM
संबंधित खबरें