---विज्ञापन---

IND vs BAN: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह ? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारतीय टीम अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ ए़डिलेड में खेलेगी। भारत ने अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के सामने खेला जा जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी चोटिल हो गए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 2, 2022 11:16
Share :
IND vs BAN Dinesh Karthik Rishabh Pant
IND vs BAN Dinesh Karthik Rishabh Pant

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारतीय टीम अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ ए़डिलेड में खेलेगी। भारत ने अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के सामने खेला जा जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी चोटिल हो गए थे और बांग्लादेश के खिलाफ उनकी जगह ऋषभ पंत को खिलाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने भी बयान जारी किया है।

अभी पढ़ें IND vs BAN: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम, फ्री में ऐसे देखें पूरा मैच

---विज्ञापन---

दिनेश कार्तिक की चोट को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के मैच से पहले आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक की चोट और फिटनेस को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि उन्होंने प्रेक्टिस सेशन में भाग लिया है और वे अच्छे नज़र आ रहे हैं। हालांकि हम उनकी फिटनेस को लगातार ट्रेक कर रहे हैं और मैच से पहले ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने ये भी कहा कि इंजरी ज्यादा बड़ी नहीं है। साउथ अफ्रीका के साथ मैच के दौरान एक गेंद उन्होंने गलत एंगल से पकड़ ली जिसकी वजह से कमर में थोड़ी दिक्कत हो गई और उन्हें तुरंत मेडिकल टीम ने देखा और ट्रीटमेंट दिया। उन्होंने ये भी कहा कि मैच से पहले दिनेश को सही वर्कआउट कराया जाएगा और उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs BAN: क्या बारिश बनेगी भारतीय टीम के लिए विलेन? यहां देखें एडिलेड के मौसम का लाइव अपडेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ धीमी पारी को लेकर हुए थे ट्रोल

बता दें कि दिनेश कार्तिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जल्दी विकेट गिरने के बाद 11वें ओवर में ही बल्लेबाजी का मौका मिला था लेकिन इसे वो भुना नहीं पाए। कार्तिक ने 15 गेंदो पर मात्र 5 रन बनाए जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका देने की मांग भी की थी।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 02, 2022 10:36 AM
संबंधित खबरें