नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भले ही टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी हो, लेकिन शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 227 रनों से जीत हासिल की। ये वनडे में भारतीय टीम की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत में जहां ईशान किशन-विराट कोहली का तूफान देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल किया। लगभग सभी गेंदबाजों ने अपना योगदान देकर भारत को बड़ी जीत दिला दी। तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी में एक बार फिर कहर बरपाया और स्टंप उड़ाने वाली बॉल डाल क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया।
और पढ़िए – PAK vs ENG: अबरार अहमद ने डेब्यू मैच में ही किया बड़ा धमाका…अश्विन-शमी को पीछे छोड़ा, जानें
34वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 34वें ओवर में देखने को मिला। मुस्तफिजुर रहमान 17 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे थे और बांग्लादेश के 9 विकेट गिर चुके थे। भारत को जीत के लिए महज एक विकेट की दरकार थी, इतने में उमरान गेंदबाजी के लिए आए तो आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। उन्होंने मुस्तफिजुर को ओवर द विकेट गेंद डाली।
𝚂𝚎𝚗𝚜𝚊𝚝𝚒𝚘𝚗 @umran_malik_01 𝚋𝚘𝚠𝚕𝚒𝚗𝚐…
𝚓𝚒𝚐𝚊𝚛 𝚔𝚎𝚎𝚙 𝚜𝚑𝚒𝚗𝚒𝚗𝚐 𝚊𝚕𝚠𝚊𝚢𝚜.
𝚃𝚎𝚊𝚖 🇮🇳 𝚠𝚘𝚗 𝚋𝚢 227 𝚛𝚞𝚗𝚜.#Bangladesh 𝚠𝚒𝚗 𝚝𝚑𝚎 #𝙾𝙳𝙸 𝚜𝚎𝚛𝚒𝚎𝚜.@BCCI#BANvsIND pic.twitter.com/dlVlDBpR1m---विज्ञापन---— Akbar Ali 🇮🇳| اکبرعلی کرکتی | ཨག་བཱར་ཨཱ་ལི། (@akbaraliKarkiti) December 10, 2022
ये बॉल टप्पा पड़कर इतनी खतरनाक इनस्विंगर बनी कि ऑफ स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ये गेंद इतनी घातक थी कि मुस्तफिजुर के बल्ले को बीट करते हुए स्टंप से टकराई और हवा में नचाते हुए उसे उड़ाकर ले गई। उमरान की गेंद का ये घातक नजारा देख कप्तान केएल राहुल भी दंग रह गए। वे विकेट के पीछे तालियां बजाते हुए नजर आए। इससे पहले उमरान ने यासिर अली को 25 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया था। दूसरे वनडे में भी उमरान की घातक गेंदबाजी देखने को मिली थी। वह 151 से ज्यादा की स्पीड से बांग्लादेश के बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाते नजर आए थे।
और पढ़िए – PAK vs ENG: ‘चीते’ की रफ्तार से भागा फील्डर और लपक लिया खतरनाक कैच…देखकर हैरान रह गए Ben Stokes
A great review from KL Rahul! Umran Malik has a wicket. pic.twitter.com/jR50Sms13g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 10, 2022
the 151 kmph ball from Umran Malik, you beauty!#INDvsBAN pic.twitter.com/BNWhm6aAVd
— Cricket Studio (@CricketStudio) December 9, 2022
शार्दुल ठाकुर ने की शानदार गेंदबाजी
उमरान ने 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट निकाले। अक्षर पटेल ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। बहरहाल, वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By