---विज्ञापन---

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने फोटो सेशन में जीत लिया दिल, जयदेव उनादकट को दिला दी ट्रॉफी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली है। इस सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टेंडिंग्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रविवार को दूसरे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया समेत दिग्गज खिलाड़ी गदगद नजर आए। भारतीय टीम ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 25, 2022 21:08
Share :
IND vs BAN Rishabh Pant Jaydev Unadkat
IND vs BAN Rishabh Pant Jaydev Unadkat

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली है। इस सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टेंडिंग्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रविवार को दूसरे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया समेत दिग्गज खिलाड़ी गदगद नजर आए। भारतीय टीम ने ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मनाया। इस दौरान एक नजारा ऐसा दिखा, जिसने दिल जीतने का काम किया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट का हौसला बढ़ाते हुए जीत की ट्रॉफी दिला दी।

ऋषभ पंत ने बढ़ाया उनादकट का हौसला

हुआ यूं कि कप्तान केएल राहुल टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने जाते ही ट्रॉफी सौरभ कुमार को सौंप दी, लेकिन इसी दौरान पंत ने देखा कि सीनियर प्लेयर जयदेव उनादकट सबसे कोने में खड़े हुए हैं। वे उनादकट के पास दौड़ते हुए गए और उन्हें हाथ पकड़कर धक्का देते हुए बीचों-बीच भेज दिया। उनादकट सौरभ कुमार के पास पहुंच गए। इसके बाद पंत खुद दौड़कर बाएं हाथ के कोने में पहुंच गए। सौरभ कुमार के ट्रॉफी उठाने के बाद उन्होंने उनादकट को ट्रॉफी सौंप दी। इसके बाद पूरी टीम ने हुर्रे कहते हुए इस मोमेंट को सेलिब्रेट किया। इस दौरान विराट कोहली भी मजाकिया मूड में नजर आए। पंत का ये जेश्चर खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि एक अच्छी टीम होने का यही संकेत होता है कि हर टीम को बराबर सम्मान मिले।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/17hbahsiR/status/1606928937694949379

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कोहली से पहले अक्षर को क्यों भेजा? पुजारा ने बताई बड़ी वजह

---विज्ञापन---

पुजारा रहे उप-कप्तान

हालांकि इस सीरीज में ऋषभ पंत को डिमोट कर चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया। पुजारा मैन ऑफ द सीरीज भी रहे। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 93 रन जड़े। उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के ठोके। भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट 3 विकेट से जीता। श्रेयस अय्यर ने 29 और रविचंद्रन अश्विन ने 42 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: चीफ सलेक्टर बनते ही शाहिद अफरीदी ने दिखाए तेवर, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा ये सीनियर प्लेयर!

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: ‘अफसोस नहीं…’, कुलदीप यादव को बाहर करने पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 25, 2022 08:37 PM
संबंधित खबरें