नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में भले ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की हो, लेकिन एक सवाल अब भी बना हुआ है कि पहले मैच में 8 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों किया गया।
कोई अफसोस नहीं
मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। केएल ने रविवार को स्वीकार किया कि भारत को दूसरी पारी में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की कमी खली, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट से बाहर होने का कोई अफसोस नहीं है। राहुल ने बचाव करते हुए कहा, “मुझे फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। यह एक सही फैसला था। अगर आप विकेटों को देखें, तो हमारे तेज गेंदबाजों ने भी कई विकेट लिए हैं और उन्हें काफी मदद मिली। पिच पर काफी असंगत उछाल था।”
यह एक सही निर्णय था
चौथे दिन की कठिन पिच पर 145 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 74 रन बनाकर संघर्ष कर रहे भारत रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रन की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया को तीन विकेट से जीत मिली।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏👏#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/NFte0lKgbg
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
केएल ने कहा, “हमने यहां वनडे में खेलने के अपने अनुभव को ध्यान में रखते हुए फैसला किया। हमने देखा कि स्पिन और उछाल दोनों के लिए मदद मिल रही है। यह एक संतुलित पक्ष होना था और मुझे लगता है कि यह एक सही निर्णय था।” कुलदीप ने 22 महीनों के बाद शानदार वापसी की थी। अश्विन के साथ निचले क्रम की साझेदारी में उन्होंने 40 रन की शानदार पारी भी खेली थी। इस टेस्ट में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
2⃣2⃣2⃣ runs in 2 Tests 👌
Highest score of 1⃣0⃣2⃣* 🙌Congratulations to @cheteshwar1 on being named the Player of the Series 👏👏
Scorecard – https://t.co/CrrjGfXPgL#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/C7xkq9GtJJ
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
अगर इम्पेक्ट प्लेयर रूल होता तो…
केएल ने आगे कहा- “यह वास्तव में एक कठिन निर्णय था, यह जानते हुए कि उन्होंने हमें आखिरी टेस्ट जिताया था, लेकिन खेल से एक दिन पहले पिच को देखकर हमें लगा कि तेज और स्पिन गेंदबाजों के लिए सहायता होगी और इसे ध्यान में रखते हुए हम खेलना चाहते थे। हमने सबसे अच्छी और संतुलित टीम चुनी।” राहुल ने कहा कि वह दूसरी पारी में कुलदीप को गेंदबाजी कराना पसंद करते अगर उनके पास ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का विकल्प होता। राहुल ने कहा, “आदर्श रूप से अगर इम्पैक्ट प्लेयर रूल होता, तो मैं निश्चित रूप से कुलदीप को दूसरी पारी में लाना पसंद करता।”
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें