Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs BAN: ‘अफसोस नहीं…’, कुलदीप यादव को बाहर करने पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में भले ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की हो, लेकिन एक सवाल अब भी बना हुआ है कि पहले मैच में 8 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 25, 2022 21:38
Share :
IND vs BAN 2nd Test KL Rahul Kuldeep Yadav
IND vs BAN 2nd Test KL Rahul Kuldeep Yadav

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में भले ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की हो, लेकिन एक सवाल अब भी बना हुआ है कि पहले मैच में 8 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों किया गया।

कोई अफसोस नहीं

मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। केएल ने रविवार को स्वीकार किया कि भारत को दूसरी पारी में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की कमी खली, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट से बाहर होने का कोई अफसोस नहीं है। राहुल ने बचाव करते हुए कहा, “मुझे फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। यह एक सही फैसला था। अगर आप विकेटों को देखें, तो हमारे तेज गेंदबाजों ने भी कई विकेट लिए हैं और उन्हें काफी मदद मिली। पिच पर काफी असंगत उछाल था।”

और पढ़िए IND vs SL: ‘जंगल भी हमारा और राज भी हमारा…’, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या?

यह एक सही निर्णय था

चौथे दिन की कठिन पिच पर 145 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 74 रन बनाकर संघर्ष कर रहे भारत रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रन की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया को तीन विकेट से जीत मिली।

केएल ने कहा, “हमने यहां वनडे में खेलने के अपने अनुभव को ध्यान में रखते हुए फैसला किया। हमने देखा कि स्पिन और उछाल दोनों के लिए मदद मिल रही है। यह एक संतुलित पक्ष होना था और मुझे लगता है कि यह एक सही निर्णय था।” कुलदीप ने 22 महीनों के बाद शानदार वापसी की थी। अश्विन के साथ निचले क्रम की साझेदारी में उन्होंने 40 रन की शानदार पारी भी खेली थी। इस टेस्ट में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

और पढ़िएIND vs BAN: अश्विन ने गेंद-बल्ले से बांग्लादेश को फोड़ा, कोहली की बराबरी की, खतरे में कुंबले-द्रविड़ का ये रिकॉर्ड

अगर इम्पेक्ट प्लेयर रूल होता तो…

केएल ने आगे कहा- “यह वास्तव में एक कठिन निर्णय था, यह जानते हुए कि उन्होंने हमें आखिरी टेस्ट जिताया था, लेकिन खेल से एक दिन पहले पिच को देखकर हमें लगा कि तेज और स्पिन गेंदबाजों के लिए सहायता होगी और इसे ध्यान में रखते हुए हम खेलना चाहते थे। हमने सबसे अच्छी और संतुलित टीम चुनी।” राहुल ने कहा कि वह दूसरी पारी में कुलदीप को गेंदबाजी कराना पसंद करते अगर उनके पास ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का विकल्प होता। राहुल ने कहा, “आदर्श रूप से अगर इम्पैक्ट प्लेयर रूल होता, तो मैं निश्चित रूप से कुलदीप को दूसरी पारी में लाना पसंद करता।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 25, 2022 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें