IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी 2023 से दिल्ली में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस की और कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। हालांकि इस प्रेस वॉर्ता में एक ऐसा भी पल आया जब रिपोर्टर का सवाल सुनकर कोच हैरान रह गए और दो मिनट सोचने के बाद उन्होंने करारा जवाब दिया।
रिपोर्टर ने अफरीदी और स्टार्क से की भारतीय गेंदबाजों की तुलना
दरअसल भारत की मौजूद टेस्ट टीम को देखा जाए तो इसमें सिर्फ सीधे हाथ के तेज गेंदबाज हैं वहीं लेफ्ट ऑर्म बॉलर जो कि बेहद सफल हैं उनकी कमी नजर आती है। भारत के पास जाहीर खान और इरफान पठान के बाद से ही अच्छे लेफ्ट गेंदबाजों का अकाल है ऐसे में रिपोर्टर ने इसी पर द्रविड़ से सवाल पूछा।
और पढ़िए – हवा में उछलकर शॉट मारने जा रहे थे Ben Stokes, लेथम ने लपक लिया शानदार कैच, देखें वीडियो
मिचेल स्टार्क और शाहीन शाह अफरीदी का उदाहरण देकर एक जर्नलिस्ट ने पूछा कि आशीष नेहरा और इरफान पठान के बाद टीम इंडिया को बढ़िया लेफ्ट आर्म पेसर नहीं मिले। इस पर द्रविड़ हैरान रह गए और थोड़ी देर सोचने के बाद उन्होंने कहा कि ‘एक लेफ्ट आर्म पेसर बहुत सारा वेरिएशन लेकर आता है। आप जहीर खान का नाम भूल गए। लेकिन सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट इस पर नजर गड़ाए हुए हैं। अर्शदीप सिंह ने हाल के वनडे मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया है। वह रणजी ट्रॉफी में भी खेलता है, जहां उसने 4-5 विकेट निकाले थे।
और पढ़िए – Joe Root ने नीचे झुककर Suryakumar Yadav की तरह खेला शॉट, गेंदबाज रह गया हैरान, देखें वीडियो
आप 6 फुट 5 इंच का गेंदबाज लाकर दीजिए
कोच राहुल द्रविड़ ने आगे रिपोर्टर की बोलती बंद करते हुए कहा कि- ‘अगर 6 फीट 4 इंच के गेंदबाज हैं आपके पास तो बताओ, आपने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का नाम लिया, लेकिन भारत में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज है, जो 6 फीट 5 इंच लंबा है और लेफ्ट आर्म पेसर है।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें