---विज्ञापन---

IND vs AUS U19 World Cup Final: क्या एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया तोड़ देगा भारत का सपना? आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

IND vs AUS U19 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेनोनी में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि आज तक वर्ल्ड कप के फाइनल में कभी 254 रनों का सफल रन चेज नहीं हो पाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2024 18:39
Share :
IND vs AUS U19 World Cup Final Never Chase 254 run history
IND vs AUS U19 World Cup Final (Image Credit 'X')

IND vs AUS U19 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथ अफ्रीका के बेनोनी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यूज वाइबगेन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इससे पहले कोई भी टीम वर्ल्ड कप फाइनल में 253 रन का स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाई है। अगर भारत को छठा वर्ल्ड कप का खिताब उठाना है तो उसे इस आंकड़े को पार करना होगा। हालांकि भारत के लिए यह लक्ष्य पाना इतना आसान भी नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इस टूर्नामेंट में कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 253 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। लेकिन आपको बताते दें कि इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में 242 रनों का सफल रन चेज ही हो पाया है। यह कारनामा 25 साल पहले 1998 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। जिसके बाद से अब तक कोई भी टीम वर्ल्ड कप में 242 रनों से ऊपर के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई है। भारतीय फैंस के लिए यह आंकड़े जरूर डराने वाले हैं। लेकिन भारत की शानदार बल्लेबाजी 254 रन के टारगेट का पीछा करने का दम रखती है। हालांकि उसके लिए कप्तान उदय सहारन, सचिन धास और मुशीर खान को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी।

---विज्ञापन---

भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में हराया था

भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 245 रनों का सफल रन चेज किया था। उस मैच में भारत के 34 पर 4 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। कुछ वैसा ही प्रदर्शन इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। वहीं वर्ल्ड कप 2024 में 2 शतक लगा चुके मुशीर खान से भी एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी।

भारत ने दो बार फाइनल में दी है ऑस्ट्रेलिया को मात

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में दो बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें दोनों बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया। पहली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत 2012 में वर्ल्ड कप के खिताब के लिए भिड़ी थी। जिसमें भारत ने बाजी मारी थी। उसके बाद 2018 में एक बार फिर दोनों का आमना-सामना हुआ और इस बार भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़े- IND vs ENG : न सरफराज, न रजत पाटीदार, यह खिलाड़ी करेगा इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी 

ये भी पढ़े- IPL 2024: रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में MI पर साधा निशाना, पत्नी रितिका सजदेह को किया सपोर्ट

ये भी पढ़े- IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम को लगा तगड़ा झटका, बड़ा खिलाड़ी पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Feb 11, 2024 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें