---विज्ञापन---

IND vs AUS Test: पुजारा के पास राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका..बस बनाने होंगे इतने रन

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। इस सीरीज में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वह टीम इंडिया के वर्तमान कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 3, 2023 12:01
Share :
IND vs AUS Test Cheteshwar Pujara has a chance to break Rahul Dravid's record
IND vs AUS Test Cheteshwar Pujara has a chance to break Rahul Dravid's record

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। इस सीरीज में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वह टीम इंडिया के वर्तमान कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं।

राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं पुजारा

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in Border-Gavaskar Trophy) के मामले में पुजारा राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 मैचों की 60 पारियों में 39.68 की औसत के साथ 2143 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

---विज्ञापन---

पुजारा को बनाने होंगे 250 रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस वक्त छठवें नंबर पर मौजूद हैं। चेतेश्वर पुतारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 20 मैचों की 37 पारियों में 54.8 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले। अगर पुजारा इस सीरीज में 250 रन बना लेते हैं तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरु होगी, जो 13 मार्च तक चलेगी। पहले मैच 9 फरवरी से 13, जबकि दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से 21, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

क्यों अहम है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसका सीधा ताल्लुक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल से है। अगर टीम इंडिया को WTC का फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 3-1 से इस सीरीज में हराना होगा।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 03, 2023 12:01 PM
संबंधित खबरें