IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी है। रोहित शर्मा ने छोटी लेकिन तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को निशाने पर लिया और शानदार शॉट खेले।
रोहित ने मारा जबरदस्त छक्का
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क की सीधी गेंद पर शानदार शॉट लगाया। उन्होंने तेज रफ्तार गेंद पर बल्ले का मुंह खोल दिया, जिससे गेंद सीधी बाउंड्री के पार चली गई। रोहित का स्ट्रेट शॉट देखकर चेन्नई में फैंस झूम उठे। इसके बाद उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले। जिससे भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत मिली है।
और पढ़िए – IND vs AUS: Stoinis से भिड़े विराट कोहली, मुस्कुराकर चल दिया गेंदबाज, देखें वीडियो
Elegance from Rohit Sharma 🔥🔥#Chepauk #RohitSharma#INDvsAUS #AUSvIND#INDvAUS #AUSvsIND#ViratKohli𓃵 #HardikPandya𓃵https://t.co/RvRFmfxAjT
— Anurag Tyagi (@Anurag_tyagi373) March 22, 2023
रोहित 30 रन बनाकर आउट
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए। कप्तान ने 17 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 शानदार चौके और 2 जबरदस्त छक्के लगाए। रोहित की बैटिंग देखकर लग रहा था कि वह इसी अंदाज में बैटिंग करेंगे तो टीम इंडिया आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे। लेकिन वह सीन एबाट की गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में स्टार्क को अपना कैच थमा बैठे।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘ये आपका स्टेंडर्ड नहीं…’, सिराज के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर, जडेजा की लगाई क्लास
गिल-विराट क्रीच पर
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल मिलकर पारी संभालने में जुटे हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब विराट और शुभमन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। क्योंकि टीम इंडिया अभी भी 190 रन पीछे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें