---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘ये आपका स्टेंडर्ड नहीं…’, सिराज के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर, जडेजा की लगाई क्लास

नई दिल्ली: अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में डेविड वार्नर का कठिन कैच छोड़ने के बाद टीम के साथी मोहम्मद सिराज पर बुरी तरह बिफर गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर के दौरान वॉर्नर ने अंतिम गेंद पर स्वीप कर बॉल को उड़ाना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 23, 2023 12:11
Share :
IND vs AUS Mohammed Siraj Ravindra Jadeja Sunil Gavaskar
IND vs AUS Mohammed Siraj Ravindra Jadeja Sunil Gavaskar

नई दिल्ली: अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में डेविड वार्नर का कठिन कैच छोड़ने के बाद टीम के साथी मोहम्मद सिराज पर बुरी तरह बिफर गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर के दौरान वॉर्नर ने अंतिम गेंद पर स्वीप कर बॉल को उड़ाना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वायर की ओर चली गई। बॉल को आता देख सिराज ने कैच लेने के लिए तेजी से दौड़ लगाई। उन्होंने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे इसे पकड़ने में नाकाम रहे।

और पढ़िए – लाहौर कलंदर्स के प्लेयर्स को मिला जीत का ईनाम, उपहार में मिले प्लॉट और आई फोन

ये जडेजा का स्टेंडर्ड नहीं

सिराज के अच्छे प्रयास के बावजूद जडेजा काफी निराश नजर आए। तेज गेंदबाज सिराज के समर्थन में उतरते हुए दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच कमेंट्री के दौरान बयान देते हुए कहा- “सिराज के साथ हमने पिछले 2-3 वर्षों में जो देखा है, उसने अभी भी उस प्रवृत्ति को विकसित नहीं किया है। यह एक कठिन कैच था, लेकिन उसने देर से शुरुआत की और इसलिए उसे डाइव लगानी पड़ी। जडेजा के गुस्से के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा फिर भी यह आपके स्टेंडर्ड नहीं हो सकते रवींद्र। आपके मानक बहुत ऊंचे हैं।”

https://twitter.com/MainDheetHoon69/status/1638480371804409866?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1638480371804409866%7Ctwgr%5Edf057fc3fff8796b29ac7e988e4100b3157a384d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Fsunil-gavaskar-s-on-air-retaliation-for-mohammed-siraj-over-drop-catch-after-ravindra-jadeja-ambush-watch-video-india-vs-australia-3rd-odi-101679480326702.html

और पढ़िए – IND vs AUS: स्टार्क की गेंद को Rohit Sharma ने भेजा बाउंड्री के पार, मारा तूफानी SIX, देखें Video

31 गेंदों में केवल 23 रन ही बना सके वॉर्नर

जडेजा के ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन लेने वाले वॉर्नर भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 31 गेंदों में केवल 23 रन ही बना सके। अनुभवी बल्लेबाज को स्पिनर कुलदीप यादव ने 25वें ओवर में आउट किया। निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हेड, मार्श और स्मिथ के विकेट चटकाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 22, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें