IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा यानी आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। WTC के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है। वह 56 रन बनाते ही 3 बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल करियर में 17,000 हजार रन पूरे कर सकते है। बतौर कप्तान 3000 और टेस्ट क्रिकेट में घरेलु सरजमीं पर 2000 रन पूरे करने के रोहित के पास सुनहरा मौका है।
3 बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए रोहित को बनाने होंगे इतने रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर सकते हैं। उन्हें 56 रनों की दरकार है। इसके अलावा रोहित बतौर कप्तान 3 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 21 रन बनाने होंगे। वहीं भारतीय सरजमीं पर रोहित टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए 33 रन पीछे हैं।
Lunch on Day 1 of the 4th #INDvAUS Test!
2️⃣ wickets in the session for #TeamIndia
A scalp each for @ashwinravi99 and @MdShami11 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE@mastercardindia pic.twitter.com/mm7gvjUye3
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘वाह क्या शॉट है’… Green के इस चौके पर दिल हार जाएंगे आप, जमीन पर गिर पड़े उमेश यादव, देखें
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By