Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

LLC 2023: आज से शुरू होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का रोमांच, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी

LLC 2023: कतर की राजधानी दोहा में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ग्लोबल टूर्नामेंट की आज से शुरुआत होने वाली है।

LLC 2023: कतर की राजधानी दोहा में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के ग्लोबल टूर्नामेंट की आज से शुरुआत होने वाली है। इस सीजन का पहला मैच 10 मार्च को दोहा के एशियन टॉउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में इंडिया महाराजा के सामने एशिया लायन की टीम होगी। दोनों टीमों की बीच यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। इस मैच को आसानी से मोबाइल और टीवी पर देखा जा सकता है।

Legends League Cricket 2023: ये टीमें ले रही भाग

1. इंडियन महाराजा

2. वर्ल्ड जायंट्स

3. एशिया लायन्स

Legends League Cricket 2023 Schedule: इस दिन होंगे मैच

10 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
11 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जॉइंट्स
13 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स
14 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स
15 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम इंडिया महाराजा
16 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स

18 मार्च 2023- दूसरे नंबर की टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम (एलिमिनेटर)

20 मार्च 2023- फाइनल- पहले नंबर की टीम बनाम एलिमिनेटर की विनर

Legends League Cricket 2023 Live Streaming: टीवी पर ऐसे देखें लाइव

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सभी मैच टीवी पर रात को 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर देखे जा सकते हैं।

Legends League Cricket 2023 Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सभी मैच मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फ्री में जियो टीवी पर भी देखे जा सकते हैं।

तीनों टीमों के स्कवॉड

भारतीय महाराजा: गौतम गंभीर (C), सुरेश रैना, मुरली विजय, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मनविंदर बिसला, एस श्रीसंत, अशोक डिंडा, परविंदर अवाना, प्रवीण तांबे, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार।

एशिया लायंस: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक, राजिन सालेह, अब्दुल रज्जाक, पारस खड़का, थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, दिलहारा फर्नांडो, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज , सोहेल तनवीर, मोहम्मद आमिर

विश्व दिग्गज: आरोन फिंच (C), लेंडल सिमंस, इयोन मोर्गन, रॉस टेलर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, पॉल कॉलिंगवुड, केविन ओ’ब्रायन, शेन वॉटसन, एल्बी मोर्केल, जैक्स कैलिस, मोर्ने वैन विक, मोंटी पनेसर, मोर्ने मोर्कल , और ब्रेट ली

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -