IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले पिच विवाद फिर सुर्खियों में है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान शुरू हुआ पिच विवाद अभी तक जारी है। फाइनल से पहले भी सवाल उठने लगा है कि क्या आईसीसी एक बार फिर से वानखेड़े स्टेडियम की तरह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी पिच बदलने वाले हैं। इस पर आईसीसी पहले ही सफाई दे चुका है कि यह एक आम प्रक्रिया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इन सब चीजों से दूर रहें।
"In sport, there is nothing more satisfying than…" 💬
---विज्ञापन---Pat Cummins and Australia have a plan to tame the overwhelming home support for India at the #CWC23 Final 👀https://t.co/qsoNS7SW5z
— ICC (@ICC) November 18, 2023
---विज्ञापन---
‘जो पिच मिला उस पर खेलें’
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भी पिच बदलने वाली बात सुर्खियों में है। बीते दिन भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस पर बयान देते हुए कहा था कि ये काम क्यूरेटर का होता है। गावस्कर ने साजिश रचने वालों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि पिच भारत और न्यूजीलैंड के लिए एक जैसी है। इसका उपयोग करना खिलाड़ियों पर निर्भर है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने भी इसको लेकर कहा कि क्यूरेटर को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए, क्योंकि फाइनल के लिए अच्छी सतह प्रदान करना उनका काम है। खिलाड़ियों का काम जो प्रदान किया गया है, उस पर अच्छा खेलना है।
Captain Pat Cummins inspects the pitch ahead of the final 🔍#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/ymBAK5o8x6
— ICC (@ICC) November 18, 2023
ये भी पढ़ें:- IND Vs AUS: पिच विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जवाब
‘पिच बनाना क्यूरेटर का काम होता है’
इयान चैपल ने कहा कि मैं वैसा ही सोचता हूं जैसा मैंने हमेशा सोचा है। क्यूरेटर को पिच बनानी चाहिए और खिलाड़ियों को उस पर खेलना चाहिए और यह क्यूरेटर के अलावा किसी और पर निर्भर नहीं होना चाहिए। मैंने हमेशा हर पिच के बारे में यही कहा है। विश्व कप या किसी और चीज के बारे में चिंता न करें, क्यूरेटर पिच बनाता है और बाकी सभी इससे दूर रहते हैं। इससे साफ है कि पूर्व कप्तान ने भी इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। बता दें कि पूर्व कप्तान ने ये बयान वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स को बताया है।