IND vs AUS Team India Expected Playing XI for 2nd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया जोश से लबरेज है। भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले इस लय को बरकरार रखना जरूरी हो गया है। एक मैच में भी हार भारतीय टीम का मनोबल गिरा सकती है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेला जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया जा सकता है।
शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद सिराज
पहले वनडे में खराब गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस किया जा सकता है। एशिया कप के फाइनल में 5 विकेट चटकाकर जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी उनकी जगह ले सकते हैं। शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी में 10 ओवर में 78 रन लुटाए थे। वे एक भी विकेट नहीं चटका सके। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 में उन्होंने गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने 65 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘चीता’ बन गए सूर्यकुमार यादव, बॉल पर झपटे और रॉकेट थ्रो से उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो
No. 1 Test team ☑️
No. 1 ODI team ☑️
No. 1 T20I team ☑️#TeamIndia reigns supreme across all formats 👏👏 pic.twitter.com/rB5rUqK8iH---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
मोहम्मद सिराज को पहले एकदिवसीय मैच में आराम दिया गया था। दूसरे वनडे में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। वे तीसरे वनडे में लौटेंगे। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिनरों की जगह बरकरार रह सकती है। रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट चटकाया था, लेकिन उनकी गेंदबाजी किफायती रही।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘कोलंबो के बाद स्वर्ग जैसा महसूस हुआ…’, मोहाली की गर्मी में तपकर KL Rahul ने कही बड़ी बात
दूसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन:
रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज