---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘कोलंबो के बाद स्वर्ग जैसा महसूस हुआ…’, मोहाली की गर्मी में तपकर KL Rahul ने कही बड़ी बात

IND vs AUS KL Rahul on Mohali Heat: भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट़्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेला गया पहला वनडे मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया के लिए पहले दो मैचों की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ी जुड़ जाएंगे। केएल ने टीम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 23, 2023 00:27
Share :
ODI World Cup 2023 KL Rahul
ODI World Cup 2023 KL Rahul

IND vs AUS KL Rahul on Mohali Heat: भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट़्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेला गया पहला वनडे मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया के लिए पहले दो मैचों की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ी जुड़ जाएंगे। केएल ने टीम इंडिया की जीत में खुद बल्ले से बड़ा योगदान दिया। उन्होंने 63 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 58 रन जड़े। इस शानदार जीत के बाद केएल गदगद नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कप्तानी के सवाल पर बड़ा बयान दिया।

शुरुआत में हमें यह कोलंबो के बाद स्वर्ग जैसा महसूस हुआ

केएल राहुल से हर्षा भोगले ने मैच के बाद कहा- लंबे समय बाद कप्तान के रूप में आपकी वापसी हुई है। इस पर केएल ने कहा- ये पहली बार नहीं, मेरे साथ हमेशा ऐसा होता है। मुझे इसकी आदत है और ये पसंद भी है। केएल ने मोहाली की गर्मी के बारे में भी बात की। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इससे परेशान नजर आए। केएल ने कहा- दोपहर में गर्मी तेज थी, लेकिन शुरुआत में हमें यह कोलंबो के बाद स्वर्ग जैसा महसूस हुआ।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘चीता’ बन गए सूर्यकुमार यादव, बॉल पर झपटे और रॉकेट थ्रो से उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो

हालांकि दोपहर की गर्मी ने हमें परेशान कर दिया। इसके बावजूद लड़कों ने जो कमिटमेंट दिखाया, वह काबिले तारीफ रहा। हमने केवल पांच गेंदबाज खिलाए इसलिए उन्हें 10 ओवर फेंकने पड़े। गर्मी की वजह से यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है, लेकिन हम सभी ने अपनी फिटनेस पर काम किया है और यह मैदान पर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘आप लोग AC में थे, मैं गर्मी में बाहर…’, मोहम्मद शमी ने ब्रॉडकास्टर को किया दंग

सूर्या से की ये बात 

केएल ने आगे कहा- हम पर बीच में दबाव डाला गया। हमने गेंद से वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन गर्मी की वजह से बीच के ओवर कठिन रहे। हमने 50 ओवरों तक कमिटेड रहने के बारे में बात की। मैं 50 ओवरों तक कीपिंग करने के बाद एक मुश्किल स्थिति में पहुंच गया था। शुरुआत में मध्य क्रम के बल्लेबाजों के लिए यह कठिन था, लेकिन सूर्या के साथ अच्छी साझेदारी की। हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाने के बारे में बात करते रहे। शुभमन के आउट होने के बाद सेट बल्लेबाज को आउट करना थोड़ा मुश्किल था। हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाने, स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में बात करते रहे। हम उलझना नहीं चाहते थे, हम हमेशा बराबरी पर थे इसलिए हम इसे गहराई तक ले जाना चाहते थे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 23, 2023 12:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें