नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल फॉर्म में वापस लौट आए। केएल ने पहले तो विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया, इसके बाद उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। हालांकि मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें दर्द दे दिया। जिसके बाद वे कराह उठे।
पेट में लगी खतरनाक गेंद
ये नजारा 28वें ओवर में देखने को मिला। स्टार्क ने केएल को पहली गेंद इतनी खतरनाक डाली कि ये टप्पा पड़ने के बाद उनके पेट में जा लगी। इस तूफानी गेंद को झेल केएल कराह उठे। वे जमीन में ही बैठ गए। इसके बाद स्टार्क ने उनका हालचाल पूछा जिसके बाद केएल उठे और खुद को ठीक बताकर मैच शुरू करने को कहा।
और पढ़िए –IND vs AUS 1st ODI: चल गया केएल राहुल का बल्ला, टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाकर दिखाया जलवा
https://twitter.com/Jesus786Shiva/status/1636731517140606979
और पढ़िए –IND vs AUS: जडेजा की फील्डिंग से लाबुशेन को मिला मोटिवेशन, चीते सी छलांग लगाकर लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो
केएल ने संभाली भारत की पारी
हालांकि इसके बाद केएल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। केएल ने ऐसे वक्त पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उठाई, जब भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज 83 रन पर आउट हो चुके थे, लेकिन केएल क्रीज पर डटे रहे। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2, हार्दिक पांड्या-कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By