---विज्ञापन---

IND vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च 2023 को खेला जाना है। इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 15, 2023 10:57
Share :
IND vs AUS 3rd ODI AB de Villiars

IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च 2023 को खेला जाना है। इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है ऐसे में दोनों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड को जान लेना बेहद जरुरी है।

इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं हालांकि वे पारिवारिक कारणों के चलते पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालने वाले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी उनके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हैं और स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे।

और पढ़िए – WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 29 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।

IND vs AUS ODI Series Schedule: ये है सीरीज का शेड्यूल

-IND vs AUS 1st ODI: 17 मार्च – वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई

-IND vs AUS 2nd ODI: 19 मार्च – वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम

-IND vs AUS 3rd ODI: 22 मार्च, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

और पढ़िए – IPL 2023: विराट कोहली का RCB के लिए नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड

टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया टीम – स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 14, 2023 03:07 PM
संबंधित खबरें